Kajol praised daughter Nyasa fiercely : नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। इसी बीच काजोल ने अपनी बेटी नीसा को पैपराजी के साथ का अनुभव शेयर किया है। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि जिस तरह वह अपनी मां के साथ दोस्ती का प्यारा रिश्ता साझा करती हैं, ठीक उसी तरह नीसा के साथ भी वह ऐसा ही व्यवहार करती हैं। तनूजा ने हमेशा काजोल को अपनी गलतियों से सीखने की आजादी दी तो अब वही तरीका अभिनेत्री भी अपनी बेटी नीसा के साथ अपनाती हैं। अब काजोल ने पैपराजी के साथ नीसा के अनुभव के बारे में चर्चा करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने मीडिया का ध्यान और उनका व्यवहार खुद ही संभालना सीख लिया है।
Kajol praised daughter Nyasa fiercely : इतना ही नहीं काजोल ने बेटी का पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि पहली बार पैपराजी के साथ जयपुर में नीसा का कैसा अनुभव था। हम दोनों अकेले थे और किसी सिक्योरिटी के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे थे। तभी फोटोग्राफर्स ने हमें चारों तरफ से घेर लिया और चिल्लाने लगे। इससे वह काफी डर गई थी और रोने लगी थी। मैंने बस उसे अपनी गोद में उठाया और सीधे कार में चली गई। बाद में मैंने उसे समझाया कि यह उनका काम है।
‘लस्ट स्टोरीज 2’ में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद काजोल फिलहाल हॉटस्टार पर अपनी आने वाली लीगल ड्रामा ‘द ट्रायल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेत्री से पूछा गया कि उनकी बेटी नीसा पैपराजी से कैसे निपट रही हैं, क्योंकि अक्सर पैपराजी उन्हें स्पॉट करते हैं। इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा कि मैं नीसा को यह नहीं सिखा सकती कि पैपराजी से कैसे निपटना है। नीसा ने अनुभव के साथ यह सीखा है। उन्हें पहली बार जयपुर में पैपराजी के साथ अनुभव हुआ।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: