'कच्चा बादाम' के गायक भुबन बादायकर को पुलिस ने बुलाया थाने, फिर....जानें क्या है माजरा |

‘कच्चा बादाम’ के गायक भुबन बादायकर को पुलिस ने बुलाया थाने, फिर….जानें क्या है माजरा

पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) के गाने ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब खूब धूम मचा रहा है।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:06 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:06 pm IST

कोलकाता, 11 फरवरी 2022। पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) के गाने ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब खूब धूम मचा रहा है। आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक इंस्टाग्राम पर जमकर इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भुबन बादायकर रातोंरात स्टार बन गए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

हर तरफ ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam singer) के साथ-साथ भुबन की चर्चा होने लगी है, गुरुवार को बंगाल पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भबन बादायकर को राज्य सचिवालय नबान्न आमंत्रित किया। उनसे ‘कच्चा बादाम’ गाना सुना और उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। भुबन बादायकर ने अपने गाने से पुलिस अधिकारियों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अपने किरदार के लिए गुजरे जमाने की फिल्में देखकर की तैयारी: आलिया भट्ट

भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल में कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं, भुबन को तो पता भी नहीं था कि वह ‘कच्चा बादाम’ गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। उन्हें इसका अंदाजा तब हुआ जब दूर-दराज से लोग उनसे मिलने पहुंचने लगे, कुछ लोगों ने उनके साथ फोटोज और वीडियोज भी बनाए।

गाने से पॉपलुर होने के बाद उन्होंने कहा था, ‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे महत्वपूर्ण लोगों ने मेरे गाने को पसंद किया है और मुझसे ऐसे और गाने चाहते हैं। मैं हाल ही में कोलकाता शहर में दूसरी बार आया, यहां मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिली, उससे मेरी आंखों में आंसू आ गए।’

ये भी पढ़ें: गत चैम्पियन श्वार्त्जमैन अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में

भुबन बादायकर ने कहा था कि वो सिर्फ एक आम मूंगफली विक्रेता नहीं है, अब लोगों की नजरों में एक संगीतकार बन चुके हैं।उन्होंने कहा कि लोगों से मिली इतनी प्रशंसा से वह बेहद खुश हैं और उनके गांव के लिए गर्व की बात है।

 
Flowers