Johnny Sins wants to shoot adult films in space

अंतरिक्ष में एडल्ट फिल्में शूट करना चाहता है ये एक्टर, एलन मस्क से मांगी मदद!

Johnny Sins wants to shoot adult films in space: एडल्ट फिल्मों की इंडस्ट्री में काम करने वाले फिल्ममेकर्स और कलाकार दर्शकों को अलग अनुभव देने के लिए फिल्मों को विचित्र जगहों पर शूट करते हैं। अब इसी बीच एडल्ट फिल्मों के राजा जॉनी सिन्स ने अपने मूवी सीन्स को अंतरिक्ष में शूट करने की इच्छा जताई है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:19 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:19 pm IST

Johnny Sins wants to shoot adult films in space: आजकल की युवा पीढ़ी एडल्ट फिल्मों को देखना ही पसंद करती है, शायद इसलिए ही का कारोबार विदेशों में काफी बड़े स्तर पर फैल रहा है और आज के वक्त में ये पूरी इंडस्ट्री करोड़ों-अरबों की हो चुकी है। ये कोई हैरानी की बात नहीं है कि लोग पॉर्न देखना पसंद नहीं करते, इंसान जब तनाव या अपने माइंड को शांत करना चाहता है तो वो पॉर्न सर्च करता है। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बाकि फिल्मों की तरह पॉर्न में काम करने वाले एक्टर-एक्ट्रेस भी पंसद आते है। अब इसमें जॉनी सिन्स को ही ले लीजिए, हर कोई उनके नए-नए पॉर्न वीडियो आने का बेसबरी से इंतजार करते रहते है। इसी बीच फेमस पॉर्न स्टार ने ऐसी मांग रख दी है कि उनकी मदद कोई और नहीं बल्कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ही कर सकते हैं।

इस महिला ने सेक्स के लिए छोड़ दी सरकारी स्कूल के टीचर नौकरी, बोली- इसी में अपने आपको सुरक्षित महसूस करती हूं..

ट्विटर के नए मालिक से मांगी मदद

Johnny Sins wants to shoot adult films in space: एडल्ट फिल्मों की इंडस्ट्री में काम करने वाले फिल्ममेकर्स और कलाकार दर्शकों को अलग अनुभव देने के लिए फिल्मों को विचित्र जगहों पर शूट करते हैं। अब इसी बीच एडल्ट फिल्मों के राजा जॉनी सिन्स ने अपने मूवी सीन्स को अंतरिक्ष में शूट करने की इच्छा जताई है और इसके लिए उन्होंने टेस्ला, स्पेस एक्स और अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से मदद मांगी है।

उर्फी जावेद को टक्कर दे रही ‘Bigg Boss’ की ये एक्स-कंटेस्टेंट, तस्वीरें देख आंखों पर नहीं कर पाएंगे यकीन

स्पेस में हो एडल्ट फिल्म शूटिंग

Johnny Sins wants to shoot adult films in space: एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपनी इस ख्वाहिश का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ये उनका सपना है कि वो स्पेस में जाकर एडल्ट वीडियोज शूट करने वाले पहले कलाकार बनें। उनका कहना है कि स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ही उनकी मदद कर सकते हैं क्योंकि उनकी कंपनी जल्द ही आम लोगों के लिए स्पेस टूरिज्म की सेवा शुरू करने वाली है जिसके जरिए लोग अंतरिक्ष में घूमने जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके जरिए स्पेस एक्स खास प्रमोशन कर सकती है जिससे कंपनी को ही फायदा होगा।

डल्ट एक्ट्रेस को रॉकेट के जरिए स्पेस में भेजने की योजना

Johnny Sins wants to shoot adult films in space: पिछले दिनों नाफ्टी नाम के प्लेटफॉर्म ने भी ऐसे ही आइडिया का खुलासा किया था। नाफ्टी एक सोशल प्लेटफॉर्म और एडल्ट कंटेंट क्रिएटर्स का एंटरटेनमेंट हब है। इस कंपनी ने एडल्ट फिल्मों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एडल्ट एक्ट्रेस लेक्सी लुना को रॉकेट के जरिए स्पेस में भेजने की योजना तैयार की है। कंपनी भी स्पेस एक्स के प्राइवेट पैसेंजर प्रोग्राम का सहारा लेगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers