मुंबई : Johnny Lever Latest Video : जॉनी लीवर बॉलीवुड जगत के जानें माने हास्य कलाकार है। उन्होंने अपने करियर में हमेशा फैंस और दर्शकों को हंसाया है। जॉनी जहां भी जाते हैं वहां माहौल बन जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि, जॉनी एक समय खुद को खत्म करना चाहते थे। जॉनी एक बार आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे, लेकिन फिर एक वजह ने उन्हें यह बड़ा और गंदा कदम उठाने से रोक दिया।
Johnny Lever Latest Video : यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो में जॉनी लीवर ने अपने बचपन के मुश्किल दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि, बचपन में मुझे फैमिली को देखना पड़ता था तो मैंने बहुत स्ट्रगल किया। मैं कुछ काम करता था तो घर में खाना बनता था। डैडी बहुत ड्रिंक करते थे और पीने के बाद उन्हें पता ही नहीं था कि वह क्या करते थे। वो अपने दोस्तों के साथ निकल जाते थे। काम पर नहीं जाते थे और दादागिरी करते थे। हम लोगों को डर लगता था कि मेरा बाप जिंदा आएगा कि नहीं आएगा।
जॉनी ने आगे बताया कि 13 साल की उम्र में वह इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने आत्महत्या करने का सोच लिया था। वह बोले कि मेरी अपने पापा से इतनी फ्रस्ट्रेशन हो गई थी कि मैं रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। लेकिन जैसे ही मैंने ट्रेन आती देखी तो मेरी आंखों में मेरी 3 बहनें आ गईं। बस इसी वजह से मैंने अपने कदम वापस ले लिए।
Johnny Lever Latest Video : जॉनी ने शो में यह भी बताया कि उन्होंने रियल मर्डर होते देखे हैं अपने बचपन में और अगर वह एक्टर नहीं बनते तो वह भी क्रिमिनल की दुनिया में होते और लोकल गैंगस्टर तो बन गए होते। लेकिन भगवान का शुक्र है कि वह किसी गलत लाइन में नहीं गए।