John Abraham on Vedaa Trailer Launch: मुंबई। जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर एक्शन फिल्म ‘वेदा’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है। वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। जॉन इसमें एक बार फिर एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद जॉन अब्राहम मीडिया के सामने आए। जिसमें कुछ लोगों ने फिल्म वेदा के ट्रेलर को दखकर तारीफ की तो कुछ ने उसे कॉपी कह दिया। इस फिल्म को लेकर लोग कई तरह की बातें करने लगे हैं।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान एक ने जॉन अब्राहम से ऐसे सवाल कर बैठा कि जॉन उस जर्नलिस्ट पर भड़क गए। इतना ही नहीं सवाल सुनते ही जॉन आगबबूला होकर जर्नलिस्ट को ‘बेवकूफ’ तक कह दिया। इतना ही नहीं जॉन ने आगे कहा कि पहले आप फिल्म देखिए और उसके बाद जज कीजिए। फिर जो भी आप कहना चाहें, मैं सुन लूंगा। नहीं, मैं तो आपको सीधे तौर पर कहना चाहता हूं कि ये फिल्म अलग है। मेरे हिसाब से तो यह एक बहुत ही इंटेंस परफॉर्मेंस है जो मैंने किया है। बिल्कुल, आपने फिल्म देखी नहीं है।
John Abraham on Vedaa Trailer Launch: जॉन भड़कते हुए आगे कहा कि जल्दबाजी में कोई फैसला मत लीजिए। इतना ही ‘जॉन ने वॉर्निंग भी दे डाली। कहा कि हर चीज मत रिकॉर्ड करनाजॉन ने ट्रेलर लॉन्च पर पपाराजी को चेतावनी भी दी और कहा कि सबकुछ रिकॉर्ड मत करना। वह बोले कि बहुत लंबा समय हो गया आप सबके सामने आए हुए। थोड़ा सांस लेने दो। बता दें कि यह वाकया फिल्म ‘वेदा’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हुआ।
“Film dekhiye aap aur uske baad…”: John’s response after his movies called repetitive at Vedaa trailer launch
Read @ANI Story | https://t.co/YlkB2l7y8S#Vedaa #Cinema #JohnAbraham #Sharvari pic.twitter.com/UJiBNEetXC
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2024
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ को…
13 hours ago