Jhanvi Kapoor's skirt was blown away by a gust of wind

हवा के झोंके ने उड़ा दी जान्ह्वी कपूर की स्कर्ट.. ऐसे दिखीं बचाते.. वीडियो वायरल

Jhanvi Kapoor's skirt was blown away by a gust of wind

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 11:02 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 11:02 am IST

मुंबई। जाह्नवी कपूर के स्टाइल और हॉटनेस का हर कोई दीवाना है। उनके फैंस लगातार उनके फोटो और वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं।

पढ़ें- रणवीर सिंह ने ‘बाला’ स्टेप करते वक्त गलत जगह मारा हाथ, Akshay ने कहा- फ्यूचर प्लानिंग में हो सकती है दिक्कत 

अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।ट

पढ़ें- 8 शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन निकली HIV पॉजिटिव, अब दूल्हों की तबीयत बिगड़ी

हवा के झोंके ने उड़ाई जाह्नवी की ड्रेस
जाह्नवी कपूर के सामने आए वीडियो में वो कार से निकलकर बिल्डिंग की ओर जाती नजर आ रही थीं. इस दौरान उन्हें पापाराजी ने स्पॉट किया।

पढ़ें- लॉकडाउन में काम नहीं मिला तो बन गया किन्नर, गहने-पैसे चुराने के आरोप में हुई गिरफ्तारी तो हुआ खुलासा

पापाराजी उन्हें तस्वीरें क्लिक कराने के लिए कहते हैं, लेकिन एक्ट्रेस जल्दी में निकल रही होती हैं कि तभी हवा का एक झोंका आता है और उनकी ड्रेस उड़ जाती है. ऐसे में एक्ट्रेस हड़बड़ाकर जैसे-तैसे खुद को संभालती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BTE (@beyond_the_entertainment)

 
Flowers