Jhanak Written Update

Jhanak Written Update: परिवारवालों के सामने आएगी झनक की सच्चाई, अर्शी उठाएगी झनक के झूठ से पर्दा, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

Jhanak Written Update: परिवारवालों के सामने आएगी झनक की सच्चाई, अर्शी उठाएगी झनक के झूठ से पर्दा, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2025 / 06:27 PM IST
,
Published Date: February 2, 2025 6:26 pm IST

Jhanak Written Update: स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो झनक, जिसमें हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बीच कहानी में एक और नया ट्विस्ट आया है जब झनक की सच्चाई पूरे परिवार के सामने आने वाली है। अब आज आप देखेंगे कि, प्रियांशी के होने वाले पति उसकी मदद करने को मान जाएंगे। इधर बोस हाउस में अनिरुद्ध और अर्शी विहान के घर जाने के लिए निकलने वाले हैं। वो प्रियांशी की हल्दी सेरेमनी में पहुंचेंगे। वहां, अर्शी की मुलाकात झनक से होगी।

Read More: Awadhesh Prasad Big Statement: ‘तो दे दूंगा सांसदी से इस्तीफा’, दलित युवती से दरिंदगी मामले में अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान 

मालूम हो कि, झनक अर्शी की बहन है जो अपनी पहचान छिपाकर विहान के घर में रह रही है। विहान को भी झनक की पूरी सच्चाई नहीं पता है। अब अर्शी जब झनक से मिलेगी तो वो सारे घरवालों के सामने उसकी सच्चाई लेकर आएगी। अर्शी झनक को देखकर घबरा जाएगी। विहान की मां अर्शी से पूछेगी कि वो ठीक तो है ना, वो सबको देखकर भाग क्यों गई थी? इसपर अर्शी कहेगी कि वो सभी को देखकर नहीं भागी थी, बल्कि सिर्फ एक शख्स को देखकर भागी थी।

Read More: C-DAC recruitment 2025 : सी-डैक में निकली बंपर सरकारी नौकरी.. शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कौन-कौन और कैसे करें आवेदन

Jhanak Written Update: अर्शी से जब पूछा जाएगा कि वो किसे देखकर भागी तो वो कहेगी कि, आपके बेटे विहान ने एक अवनी नाम की लड़की से शादी की थी। विहान की भाभी कहेगी कि उसे कोई गलतफहमी हुई है, अवनी तो यहीं है। इसके बाद अर्शी कहेगी कि ये लड़की अवनी नहीं है और ना कभी हो सकती है। वो कहेगी कि ये तो कभी अमेरिका भी नहीं गई है। अब झनक की सच्चाई पूरे पारेख परिवार के सामने आ जाएगी, देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध और विहान कैसे करेंगे झनक की मदद।

 

 
Flowers