Jethalal told reason behind Shailesh Lodha leaving Taarak Mehta show

…तो इसलिए शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो, जेठालाल ने खुद किया खुलासा, जानें

...तो इसलिए शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शोः Jethalal told reason behind Shailesh Lodha leaving Taarak Mehta show

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:58 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:58 pm IST

नई दिल्लीः Jethalal told reason  मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस शो में शामिल हर किरदार को लोग अच्छी तरह से पहचानते हैं और दर्शकों ने इस शो अपना प्यार भी दिया है। यही वजह है कि यह शो सबसे लंबा चलने वाले धारावाहिक की ख्याति पाई है। बीते कुछ दिनों से मशहूर एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के ‘तारक मेहता’ शो छोड़ने को लेकर खबरे सोशल मीडिया पर तैर रही है। इसी बीच इसी सीरियल के मशहूर किरदार जेठालाल ने एक्टर के शो छोड़ने की असली वजह का खुलासा कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : 61 की उम्र में मां बनना चाहती है बुजुर्ग महिला, 24 साल के पति से कर दी ऐसी डिमांड की सुनकर उड़ गए होश

Jethalal told reason  ‘तारक मेहता’ शो में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी निभा रहे हैं। हाल ही में जब जेठालाल से शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने ऐसा जवाब दिया कि शैलेश के शो छोड़ने की असली वजह सामने आ गई। जेठालाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- ‘परिवर्तन जरूरी है। आपके को-स्टार्स के साथ आपकी एक लय बन जाती है। लेकिन शैलेश लोढ़ा भाई वापस आ सकते हैं।’

Read more : दिल्ली जा रही विमान में टेकऑफ के बाद अचानक लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिग, बाल-बाल बची 185 यात्रियों की जान 

शैलेश लोढ़ा ने कही थी ये बात

कुछ दिन पहले जब शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ने को लेकर ऐसा जवाब दिया जिसे जानकर सभी हैरान रह गए थे। शैलेश लोढ़ा ने जवाब में कहा था- ‘आज हम यहां वाह भाई वाह के लिए हैं तो सिर्फ उसकी ही बातें करते हैं।’ शैलेश लोढ़ा के इस जवाब से ये तो साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने ‘तारक मेहता’ शो छोड़ा है या फिर नहीं। लेकिन इतना जरूर है कि एक्टर लंबे वक्त से इस शो में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में एक्टर के शो छोड़ने की खबर को मुहर लगती जरूर नजर आ रही है। हालांकि इस बारे में ना तो एक्टर और ना ही मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है।

 
Flowers