'Jersey' movie release date extended

‘Jersey’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख को होगी प्रदर्शित, जानिए आगे बढ़ने की वजह

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:44 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:44 pm IST

शाहिद कपूर की फिल्म “Jersey” की रिलीज डेट को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है । अब “Jersey” 14 अप्रैल की जगह 22 अप्रैल को बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी।  बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला मेकर्स ने ‘KGF चैप्टर 2’ की वजह से लिया है । क्योंकि ‘KGF-2’ भी 14 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है।

Read more : रोपवे हादसा: दांव पर लगी 48 जिंदगी, हवा में लटक रहे लोगों को निकालने सेना के हेलिकॉप्टर ने संभाला मोर्चा

5 बार टली ‘”Jersey” की रिलीज डेट

‘Jersey’ release date extended : देशभर के सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज होने से ठीक 3 दिन पहले ‘”Jersey” ’ को 5वीं बार टाला गया है । इससे पहले देश में कोरोना वायरस केस बढ़ने पर पिछले साल दिसंबर में फिल्म को स्थगित किया गया था ।

Read more : धमतरी में हाथी के हमले में 5 लोगों की मौत, तीन दिन तीसरी घटना से दहशत में ग्रामीण 

‘Jersey’ release date extended  : “Jersey” को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है । अल्लू अरविंद ने इसे प्रेजेंट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू,  एस. नागा वामसी और अमन गिल हैं।

 
Flowers