नई दिल्ली: Jerry Miller Passes Away संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर संगीतकार जेरी मिलर का निधन हो गया है। जेरी मिलर ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन अज्ञात करणों की वजह से हुआ है। उनकी निधन के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहा है। सोशल मीडिया पर मिलर को लेकर सभी दुआ कर रहे हैं।
Jerry Miller Passes Away बता दें कि जेरी मिलर का अचानक से निधन हो गया है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है की उनकी निधन किस वजह से हुई है। सोशल मीडिया पर फैंन ने उनके निधन की जानकारी दी है। फैन ने अपने पोस्ट पर लिखा कि ‘जेरी मिलर अब इस दुनिया में नहीं रहे। ‘जो’ और फैमिली हर किसी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि प्लीज उन्हें कुछ गोपनीयता और सम्मान दें। इतना ही नहीं बल्कि ‘जो’ ने लोगों से कहा कि फिलहाल फोन कॉल करना बंद कर दें। थैंक्स…।’
जेरी मिलर का करियर 1950 के दशक के अंत में शुरू हुआ, जब वे लोकप्रिय नॉर्थवेस्ट डांस-रॉक बैंड के साथ बजाते और रिकॉर्डिंग करते थे। उन्होंने बॉबी फुलर फोर के हिट रिकॉर्ड ‘आई फाइट द लॉ’ के शुरुआती संस्करण में गिटार बजाया। बता दें कि मिलर जिमी हेंड्रिक्स और लैरी कोरियल के समय के थे और वह अक्सर सिएटल क्षेत्र में आने वाले टूरिंग बैंड के लिए एक साथ मिलते थे।
Sad to hear of the passing of well known Moby Grape guitarist Jerry Miller pic.twitter.com/GafKvFvXcZ
— Rodney Harwood (@RodneyHarwood) July 22, 2024
Follow us on your favorite platform: