Jerry Miller Passes Away

Jerry Miller Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर संगीतकार का निधन, म्यूजिक के धुरंधरों में होती थी गिनती

Jerry Miller Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर संगीतकार का निधन, म्यूजिक के धुरंधरों में होती थी गिनती

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 01:10 PM IST
,
Published Date: July 22, 2024 1:10 pm IST

नई दिल्ली: Jerry Miller Passes Away संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर संगीतकार जेरी मिलर का निधन हो गया है। जेरी मिलर ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन अज्ञात करणों की वजह से हुआ है। उनकी निधन के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहा है। सोशल मीडिया पर मिलर को लेकर सभी दुआ कर रहे हैं।

Read More: सावन के पहले सोमवार में इन राशियों के लोगों की चमकेगी किस्मत, हर कार्य में मिलेगी सफलता, बढ़ेगा धन वैभव 

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी

Jerry Miller Passes Away बता दें कि जेरी मिलर का अचानक से निधन हो गया है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है की उनकी निधन किस वजह से हुई है। सोशल मीडिया पर फैंन ने उनके निधन की जानकारी दी है। फैन ने अपने पोस्ट पर लिखा कि ‘जेरी मिलर अब इस दुनिया में नहीं रहे। ‘जो’ और फैमिली हर किसी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि प्लीज उन्हें कुछ गोपनीयता और सम्मान दें। इतना ही नहीं बल्कि ‘जो’ ने लोगों से कहा कि फिलहाल फोन कॉल करना बंद कर दें। थैंक्स…।’

Read More: First Sawan Somwar 2024: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण 

नॉर्थवेस्ट डांस-रॉक बैंड से की थी शुरुआत

जेरी मिलर का करियर 1950 के दशक के अंत में शुरू हुआ, जब वे लोकप्रिय नॉर्थवेस्ट डांस-रॉक बैंड के साथ बजाते और रिकॉर्डिंग करते थे। उन्होंने बॉबी फुलर फोर के हिट रिकॉर्ड ‘आई फाइट द लॉ’ के शुरुआती संस्करण में गिटार बजाया। बता दें कि मिलर जिमी हेंड्रिक्स और लैरी कोरियल के समय के थे और वह अक्सर सिएटल क्षेत्र में आने वाले टूरिंग बैंड के लिए एक साथ मिलते थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: