Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce: अब इस मशहूर कपल ने लिया अलग होने का फैसला, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर ही तलाक के लिए दी अर्जी |Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce

Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce: अब इस मशहूर कपल ने लिया अलग होने का फैसला, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर ही तलाक के लिए दी अर्जी

Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce: अब इस मशहूर कपल ने लिया अलग होने का फैसला, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर ही तलाक के लिए दी अर्जी

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2024 / 02:57 PM IST
,
Published Date: August 21, 2024 2:57 pm IST

Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce: नई दिल्ली। दो दशक के रिश्ते में रहने और खूब सुर्खियां बटोरने के बाद मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने फिल्म निर्माता बेन एफ्लेक से तलाक लेने का फैसला किया है। हॉलीवुड के ‘पावर कपल’ कहलाने वाले इस जोड़े को उनके प्रशंसक प्यार से ‘बेनिफर’ कहते थे। लोपेज ने मंगलवार को लॉस एंजिलिस में तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More: Stree 2: रियल लाइफ में ऐसा दिखता है ‘स्त्री 2’ में दहशत फैलाने वाला ‘सरकटा’, खली से भी लंबी है हाइट, देखें तस्वीरें 

अदालत के रिकॉर्ड से पता चलता है कि लोपेज ने लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में मंगलवार को याचिका दायर की। सबसे पहले टीएमजेड वेबसाइट ने यह खबर दी थी। इसमें कहा गया था कि लोपेज ने बेन से अलग होने की तारीख 26 अप्रैल 2024 दर्ज करायी है। उन्होंने विवाह पूर्व किसी समझौते का उल्लेख नहीं किया है। वर्ष 2000 की शुरुआत में मुलाकात होने, एक-दूसरे से प्यार करने और सगाई करने के बाद यह दंपति अलग हो गया था। लेकिन, लोगों को हैरत में डालते हुए वे दो दशक बाद फिर से एक हुए और 2022 में शादी की।

Read More: Manu Bhaker Dance Video: ‘काला चश्मा’ गाने पर स्कूली बच्चियों के साथ जमकर थिरकी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो 

दोनों ने 2003 में आयी ‘‘गिगली’’ और 2004 में ‘‘जर्सी गर्ल’’ फिल्म में एक साथ काम किया। दोनों के इससे पहले वैवाहिक संबंध थे। बेन एफ्लेक (52) ने जेनिफर गार्नर से 2005 में शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे हैं। उन्होंने 2018 में तलाक ले लिया था। लोपेज (55) पहले तीन बार शादी कर चुकी हैं। उन्होंने पहले ओजानी नोआ (1997-1998) से और क्रिस जुड (2001-2003) से शादी की थी। उन्होंने और गायक मार्क एंथनी ने 2004 में शादी की थी और दोनों के 14 साल के जुड़वां बच्चे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो