Jawan Box Office Collection Day 11: मुंबई। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। शाहरुख खान की फिल्म हर दिन एक नया रिकार्ड अपने नाम कर रही है। फिल्म ने 10वें दिन सबसे तेज स्पीड से 401 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते संडे को फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ कर सबसे आगे निकल गई है।
Jawan Box Office Collection Day 11: बता दें कि इस साल शुरूआत में शाहरुख की पठान रीलीज हुई थी पठान रिलीज के पहले से ही सुर्खियां बटोर रखी थी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था और एक साल के बाद 7 सितंबर को बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से ये थिएटर्स में गर्दा उड़ा रही है। पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ के करीब रहा। इसके साथ ही ‘जवान’ के दूसरे वीकेंड के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड की बात करें तो ये भी बेमिसाल रहा है। फिल्म जवान ने 19.2 करोड़ की कमाई की तो दूसरे शनिवार इसमें काफी इजाफा हुआ है और इसने 32.4 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे रविवार यानी 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के…
6 hours agoghkkpm written update 6 jan 2025 : गुम है किसी…
10 hours ago