मुंबई । जान्हवी कपूर की बोल्ड तस्वीरे सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। फैंस वायरल तस्वीर में खूब कमेटं कर रहे हैं। एक्ट्रेस की गुड लक जैरी हाल ही में ओटीटी में रिलीज हुई। जिसे फैंस मिक्स रिस्पांस दे रहे हैं।धड़क फिल्म से डेब्यू करने के बाद से ही एक्ट्रेस आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। जान्हवी अपमी मां श्रीदेवी की तरह बेहद ग्लैमरस हैं। उनका स्टाइलिश अंदाज हर किसी को हैरान कर देता हैं।
Read more : कल सावन का अंतिम सोमवार, ऐसे करें शिवलिंग की पूजा, महादेव होंगे प्रसन्न
वायरल तस्वीर में वो मिरर के सामने खुद की सेल्फी लेती दिख रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी शीशे के सामने जीमन पर बैठी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की स्पोट ब्रालेट और शॅर्ट पैंट पहनी हुई। इस ड्रेस में जाह्नवी नअपना हॉट एंड टोन्ड फिगर फ्रलॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके बाल ओपन हैं और वो नो मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैसं काफी पसंद कर रहे हैं। अबतक इस पर काफी रिएक्शन आ चुके हैं।
Art of mirror selfie ❤️ pic.twitter.com/oWYlcB18lH
— Janhvi Kapoor (@JanhviKaapoor) August 4, 2022