Janhvi Kapoor ne Sridevi ke bare me ye kya keh diya

जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर कह दी ऐसी बात, सुनकर आप हो जाएंगे हैरान…

जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर कह दी ऐसी बात : Janhvi Kapoor said such a thing about her mother Sridevi, you will be surprised to hear...

Edited By :  
Modified Date: February 21, 2023 / 04:29 PM IST
,
Published Date: February 21, 2023 4:28 pm IST

मुंबई । बॉलीवुड की सदाबहार अदाकार श्रीदेवी की 24 फरवरी को 5वीं पुण्यतिथि है। श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त है। साउथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद अभिनेत्री ने नॉर्थ की ओर रुख किया। श्रीदेवी को सदमा, चालबाज, सीता और गीता, जुदाई और हिम्मतवाला जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़े :  विधानसभा अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, विशेष विमान से किया गया एयरलिफ्ट

अपने मम्मी श्रीदेवी को याद करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा ‘मां मैं आपको आज भी हर जगह खोजती हूं। मैं जब भी कुछ करती हूं, इस उम्मीद के साथ करती हूं कि आपको मुझ पर प्राउड फील होगा। जहां जाती हूं और जो भी करती हूं, मैं हमेशा आपके बारे में भी ही सोचा करती हूं। मेरी सब कुछ आप से ही शुरू होता है और आपसे ही खत्म होता है।’

यह भी पढ़े :  Balrampur News: ग्रामीणों के लिए चुनौतियों की वजह बनी राइस मिल, शासन की अनुमति के बिना हो रहे ऐसे काम 

जान्ह्वी कपूर अभी इंड्रस्ट्री में अपना पैर जमा रही है। जान्ह्वी ने धड़क फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। धड़क के बाद जान्हवी गुड लक जेरी , मिली और रुही जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। एक्ट्रेस की ज्यादातर फिल्में ओटीटी में रिलीज हुई है। आने वाले समय में अभिनेत्री जन गन मन और एनटीआर 30 जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली है।

यह भी पढ़े :  विधायक की पत्नी ने लगाया देवर पर गंदा आरोप, राजा भैया बोले- ऐसा नहीं कर सकता मेरा भाई 

 
Flowers