जिम के बाहर 'उप्स' मोमेंट का शिकार हुईं Janhvi Kapoor, कार में बैठते समय खुल गया शर्ट का बटन फिर... | Janhvi Kapoor fell victim to 'oops' moment outside gym, shirt button opened again while sitting in car...

जिम के बाहर ‘उप्स’ मोमेंट का शिकार हुईं Janhvi Kapoor, कार में बैठते समय खुल गया शर्ट का बटन फिर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने काफी कम समय में अपनी एक खास पहचान बना ली है, जाह्नवी कपूर का मासूम चेहरा और उनका चुलबुली स्वभाव उनके फैंस और को-स्टार्स को बहुत पसंद आता है।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:07 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:07 am IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने काफी कम समय में अपनी एक खास पहचान बना ली है, जाह्नवी कपूर का मासूम चेहरा और उनका चुलबुली स्वभाव उनके फैंस और को-स्टार्स को बहुत पसंद आता है। शूटिंग के बीच में वक्त मिलने पर जाह्नवी खूब एन्जॉय करती हैं। जाह्नवी कपूर के स्टाइल और हॉटनेस का हर कोई दीवाना है, उनके फैंस लगातार उनके फोटो और वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं, एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

ये भी पढें: पूर्व प्रिंसिपल पर बच्चों के यौन शोषण के 70 आरोप, अदालत ने कहा दोषी के खिलाफ पर्याप्त सबूत

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की सामने आई तस्वीरों में वो जिम से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं, कार में बैठते समय जाह्नवी की शर्ट की बटन खुल गया है, जिसकी वजह से उनकी ब्रा रिवील हो रही है, ऐसे में जाह्नवी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई और ये गलती कैमरे में कैद हो गई, फैंस ने जाह्नवी की तस्वीरें देखते ही उनकी ये गलती पकड़ ली है, पोस्ट पर कमेंट कर के फैंस इस चूक की ओर इशारा कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

ये भी पढें: 15 वर्षीय किशोरी के साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म, दो नाबालिग समेत अब तक 26 गिरफ्तार, पीड़िता ने 33 लोगों के नाम बताए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

बता दें, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने रूटीन जिम सेशन को पूरा कर के बाहर निकल रही थीं, इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक-ग्रे पैंट्स पहने हुईं हैं, उन्होंने इसके साथ स्पोर्ट्स शूज पहने हैं, अपने इस कैजुअल लुक को वो बखूबी फ्लॉन्ट कर रही हैं, वैसे जाह्नवी कभी भी अपने पिलाटे सेशन मिस नहीं करती हैं, इसलिए ही वो बारिश में भी जिम पहुंचती हैं।

 
Flowers