Jailer का ट्रेलर जारी होते ही Social Media पर आया भूचाल, रजनी​कांत का एक्शन देखने टूट पड़े लोग | Jailer Showcase

Jailer का ट्रेलर जारी होते ही Social Media पर आया भूचाल, रजनी​कांत का एक्शन देखने टूट पड़े लोग

Jailer का ट्रेलर जारी होते ही सोश्ल मीडिया पर आया भूचाल, रजनी​कांत का एक्शन देखने टूट पड़े लोग! Jailer Showcase

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2023 / 02:06 PM IST
,
Published Date: August 3, 2023 2:05 pm IST

चेन्नई: Jailer Showcase साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जिन्हें लोग थलाइवा कहते हैं इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Jailer Showcase को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बवाल काट रही है। दरअसल फैंस इसकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित हैं और अब उनके उत्साह को खत्म करते हुए मेकर्स ने आज आखिरकार ‘जेलर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर को लगभग 2 मिलियन लोग रियल टाइम पर देख रहे हैं।

Read More: औरतों के जिस्म को नोचते…आपके बेडरूम तक और नारा लगाएगी “अगर हिंदुस्तान में रहना है तो …”जानें किस ओर है इशारा

Jailer Showcase रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर’ का ट्रेलर वादे के मुताबिक आज मेकर्स ने ठीक छह बजे रिलीज कर दिया है। साझा किए गए ट्रेलर में थलाइवा एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ‘जेलर’का यह ट्रेलर सन पिक्चर्स द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है। ‘जेलर’ के लिए लोगों की दीवानगी का आलम यह है कि ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया की दुनिया में छा गया है और ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसे जेलर शोकेस नाम दिया गया है। साझा किए गए ट्रेलर में अभिनेता पैंट-शर्ट और चश्मा पहने गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं।

Read More: Team India के धाकड़ बल्लेबाज ने World Cup 2023 से पहले किया संन्यास का ऐलान, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी

दो मिनट 15 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पुलिस के ट्रक पर एक अटैक से होती है, जिसमें बहुत से कमांडो शहीद हो जाते हैं। इस पर सीबीआई जांच बैठती है। जहां एंट्री पर रजनीकांत के किरदार को एक फैमिली मैन की तरह दिखाया गया है, वहीं दूसरे ही पल वह लोगों की हड्डियां तोड़ते नजर आते हैं। फिर ट्रेलर में जैकी श्रॉफ के किरदार की एंट्री होती है, जो अपने साथियों को बताता है कि उसने रजनीकांत के किरदार का वह चेहरा देखा है जो बहुत ही खतरनाक है। इसके बाद शुरू होता है रजनीकांत का खूनी खेल और वह निकल पड़ते हैं दुश्मनों को सबक सिखाने।

Read More: आलिय़ा भट्ट के गानों पर जमकर थिरकी भाईजान की मुन्नी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

ट्रेलर में रजनीकांत से लेकर जैकी श्रॉफ तक सभी अपने-अपने किरदारों में जंच रहे हैं। फैंस के लिए ‘जेलर’ का यह शोकेस किसी ट्रीट से कम नहीं है, जिसने उनके दिलों में फिल्म के लिए और ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है। ‘जेलर’ नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, विनायकन और योगी बाबू सहित कई बड़े स्टार्स महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार फिल्म में कैमियो भी करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Read More: OMG 2 Trailer Release: शुरु करो स्वागत की तैयारी…11 अगस्त को आ रहा है डमरूधारी, रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर, देखें एक्टर का शिव अवतार 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers