मुंबई : Jackie Shroff and Anil Kapoor : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म राम लखन 90 के दशक की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक मानी जाती है। जैकी-अनिल ने सुभाष घई के निर्देशन में काम करने के अलावा दोनों ने और भी कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया हैं। वहीं, जैकी-अनिल को स्क्रीन शेयर किए हुए काफी समय हो गया है। अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है।
Jackie Shroff and Anil Kapoor : एक रिपोर्ट की माने तो दोनों अभिनेता एक बार फिर सुभाष घई के साथ चोर पुलिस नाम की एक कॉमेडी फिल्म में काम कर सकते हैं। इसे लेकर दोनों से बातचीत चल रही है। एक सूत्र ने बताया कि- यह एक कॉमिक फिल्म है, जिसमें अनिल कपूर चोरों के परिवार से और जैकी श्रॉफ पुलिस के परिवार से होंगे। फिल्म में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैकी और अनिल को लगता है कि यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो वास्तव में उनके रीयूनियन की गारंटी देती है।
Jackie Shroff and Anil Kapoor : सुभाष घई के इस प्रोजेक्ट पर आगे बात करते हुए हुए सूत्र ने बताया कि इसे अनीस बज्मी और पट्टू पारेख द्वारा लिखा गया है। यह पुलिस और चोरों के परिवारों के इर्द-गिर्द एक कॉमेडी फिल्म है। निदेशक के के लिए रवि जाधव के साथ बातचीत चल रही है। फिल्म फिलहाल शुरुआती दौर में है, लेकिन अगले साल की शुरुआत तक सब कुछ ठीक हो जाना चाहिए। सूत्र ने बताया कि स्क्रिप्ट लॉक है, निर्देशक और स्टारकास्ट पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सेलिब्रेटी सिंगर ने जानबूझकर खुद को किया कोरोना संक्रमित, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग
Jackie Shroff and Anil Kapoor : सूत्र का कहना है- यह अनीस बज्मी की एक टिपिकल फिल्म है, जिसमें पुलिस, चोर, परिवार और एक प्रेम कहानी होगी। लीड एक्टर्स और अन्य कलाकारों को भी जल्द ही लॉक किया जाएगा। इसके लिए एक स्टूडियो पार्टनर भी होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सुभाष घई फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, मेकर्स की तरफ फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
Follow us on your favorite platform:
Attack on Saif Ali Khan: आरोपी के वकील का बयान,…
6 hours agoYeh Rishta Kya Kehlata Hai: अब होगी अभिरा की नई…
8 hours ago