It is impossible to break this record of Himesh Reshammiya,

हिमेश रेशमिया का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन, सोनू निगम से लेकर यो यो हनी और अरिजीत सिंह हुए फेल

It is impossible to break this record of Himesh Reshammiya : हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार है। अपनी आवाज से ज्यादा हिमेश अपने म्यूजिक कंपोजिशन के लिए फेमस है। वे हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री के एक मात्र ऐसे सिंगर है....

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 8:22 pm IST

मुंबई । हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार है। अपनी आवाज से ज्यादा हिमेश अपने म्यूजिक कंपोजिशन के लिए फेमस है। वे हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री के एक मात्र ऐसे सिंगर है, जिन्हें उनके पहले गाने के लिए बेस्ट सिंगर डेब्यू का अवार्ड मिला। शुरुआती दिनों में उनकी जोड़ी सुपरस्टार सलमान खान के साथ खूब जमी । भाईजान के लिए हिमेश ने ‘तेरे नाम’, कहीं प्यार ना हो जाए , बॉडीगार्ड और ये है जलवा जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: Seoni में आदिवासियों की मौत की SIT करेगी जांच। CM Shivraj ने सिवनी के SP को भी हटाने के दिए निर्देश

इमरान के साथ खूब जमी हिमेश की जोड़ी

सलमान के बाद हिमेश के गाने इमरान हाशमी पर खूब जचते थे । इसी रिकॉर्ड कहे या संयोग लेकिन इमरान हाशमी के साथ हिमेश ने जीतने गाने बनाए वो इंड्रस्ट्री हिट साबित हुए। हिमेश की जोड़ी सबसे ज्यादा इमरान के साथ सफल रही।

यह भी पढ़ें: cgbse result 2022: 10वीं में दो छात्राओं ने मारी बाजी, 12वीं में कुंती साव ने किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर की लिस्ट

हिमेश ने रचा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आज बॉलीवुड का हर सिंगर अपना एल्बम सांग रिलीज कर रहा है। बात चाहें यो यो हनी कि हो या फिर जुबिन नौटियाल की…लेकिन किसी सिंगर को आजतक उतनी सफलता नहीं मिल पाई जितनी हिमेश रेशमिया ने अपने एल्बम ‘आप का सुरूर’ से मिली। ये बात आश्चर्य का विषय है कि यह आज भी इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला एलबम है।

देखें Video: Rajnandgaon : Sahara India के 4 Director गिरफ्तार। निवेशकों पर राशि नहीं लौटाने पर हुई गिरफ्तारी

साल 2007 में हिमेश रेशमिया ने आप का सुरूर फिल्म के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यो यो हनी सिंह से लेकर अर्जित , बादशाह, जुबिन और यहां तक सोनू निगम हिमेश रेशमिया का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ नही पाए।

 

 
Flowers