मुंबई: Isha Malviya Samarth Kiss देश का चर्चित कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस शुरू होते ही बवाल काट रहा है। बिग बॉस के घर पर आए मेहमानों के बीच जहां एक ओर जमकर बहस देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर ईशा मालवीय और समर्थ का रोमांस जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों का रोमांटिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि रोमांटिक मोमेंट्स की वजह से दोनों कई बार ट्रोल हो चुके हैं। इसी कड़ी में दोनों के रोमांस का एक और वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: सेल्फी विथ स्याही : वोट डालकर मतदाताओं ने हमें भेजा अपनी तस्वीर…यहां देखिए अपनी सेल्फी
Isha Malviya Samarth Kiss शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप देखेंगे कि ईशा कुछ नाराज बैठी होती हैं और समर्थ उन्हें मनाते हैं। वह ईशा को मनाने के लिए उन्हें किस करने लगते हैं। पहले वह ईशा के गालों पर किस करते हैं, उनके कंधो पर और फिर पेट पर भी। दोनों का वीडियो देखकर यूजर्स समर्थ को ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि लगता है चिंटू गलत शो में आ गया है।
यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि समर्थ को टेम्पटेशन आइलैंड भेज दो। वहीं किसी ने कहा कि इन निब्बा-निब्बी को बाहर निकालो। तो किसी ने लिखा कि ये भूल गए हैं कि फैमिली शो है।
शुक्रवार को वीकेंड का वार में सलमान, ईशा को गाइड करते हैं। वह कहते हैं कि आपका गेम अब फीका पड़ गया है। अभिषेक और समर्थ का गेम तो क्लीयर है, लेकिन आप नजर नहीं आ रही हैं। घर में कहीं भी कुछ होता है तो आप वहां नजर आती हो, लेकिन उसका हिस्सा नहीं होती। इस घर में दुश्मन तब बनते हैं जब आपको कोई सीरियली ले। मैं देख रहा हूं कि आपको कोई सीरियसली नहीं ले रहा है। कोई आपको अपना कॉम्पटीशन नहीं समझ रहा।
Chintu galat show me aagaya hainpic.twitter.com/VXoD6MjYaB
— #BiggBoss_Tak
(@BiggBoss_Tak) November 17, 2023