नई दिल्ली: Indian Idol 13 Diwali Special Promo बॉलीवुड में हर कलाकार का एक दौर होता है, जब उनकी फिल्में लगातार हिट होती है। लेकिन एक दौर के बाद नए कलाकार उनकी जगह ले लेते हैं। ऐसे ही एक समय था जब गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार हुआ करते थे। उनकी हर फिल्में थिएटर में पर्दाफाड़ चलती थी। लेकिन बीते कुछ सालों से गोविंदा बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन वे इन दिनों कई शो में नजर आते हैं। इस बीच गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोविंदा खुलेआम अपनी पत्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये इंडियन आइडल सीजन 13 के दिवाली स्पेशल एडिशन का प्रोमो है।
Indian Idol 13 Diwali Special Promo इंडियन आइडल सीजन 13 के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा उनसे शिकायत करती हैं कि एक्टर पति ने उनके साथ कभी डांस नहीं किया है। इस पर गोविंदा झट से तैयार हो जाते हैं। पति-पत्नी को ‘आपके आ जाने’ से गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस तरह पति पत्नी झूमकर नाचते हैं और गोविंदा उन्हें गले लगा लेते हैं। मम्मी-पापा को रोमांटिक होते देख बेटी टीना आहूजा शरमा जाती हैं और अपने चेहरे को ढंक लेती है। इस तरह यह वीडियो खूब देखा जा रहा है।
Read More: सैप्टिक टैंक में मिली दो लोगों की लाश, देखकर मकान मालिक के उड़े होश, जानें पूरा मामला
बात अगर इंडियन आइडल सीजन 13 की करें तो इसमें नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी बतौर जज शिरकत कर रहे हैं जबकि शो के होस्ट आदित्य नारायण हैं। शो सोनी टीवी पर आता है। शो में गायकी का मुकाबला होता है और अकसर सितारे इसमें बतौर गेस्ट आते हैं। उसी कड़ी में ही गोविंदा अपनी फैमिली के साथ शो में आए थे। गोविंदा एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिस पर वह अपने म्यूजिक वीडियो शेयर करते हैं। इसमें वह खूब झूमकर डांस करते हैं।
Follow us on your favorite platform: