IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत से मिली करारी हार के बाद एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
IND vs PAK: बीते दिन खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में सोमवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को क्या धूल चटा दी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 228 रनों से बेहद शानदार जीत दर्ज कर ली। इस जीत के बाद से जहां भारतीय फैन्स में खुशी की लहर है, वहीं पड़ोसी मुल्क सदमे में है। इस बीच मैच में मिली करारी शिकश्त पर प्रतिक्रिया देते एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो वायरल हुआ है।
” Ye to shukar kar aaj Baarish ho gayi, agar Baarish na hoti, to India ne to aaj 500 confirm hi maarna tha ” 😭😭😭😭😭😭😭😭😭
🤣 Listen to a Pakistani Fan who’s heart broke after #IndiaVsPakistan#INDvPAK #INDvsPAK #BHAvsPAK #IndiavsPak #Asiacup2023 pic.twitter.com/JJy2FAtvZL
— Bingo Bhai (@Bingo_Bhai) September 12, 2023
IND vs PAK: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पुराने ट्वीटर और x पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तानी ने टूटे दिल से अपनी बात रखी है उसे सुनकर आपकी हंसी छूटने वाली है। पाकिस्तान की हार के बाद जब एक यूट्यूबर इस शख्स से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश करता है, तो वो रोते हुए कहता है- मुझे एक बात नहीं समझ आती कि इस तरह मैच कौन खेलता है भाई,’ये कोई मैच खेलने का तरीका है। शुक्र मनाइए की मैदान पर खेल के दौरान बारिश हो गई, नहीं तो 500 रन तो कन्फर्म थे। आप भी देखें ये वीडियो
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : जेल से बाहर आई…
3 hours ago