इस्लामाबाद: imsha rehman viral video original अपने वीडियो को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान (Tiktok Star Imsha Rehman Viral Video) इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही में इम्शा रहमान का प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद जमकर बवाल मचा था। भारी बवाल के बाद अब इम्शा रहमान को अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट करना पड़ गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो में इम्शा रहमान अपने एक दोस्त के साथ आपत्तिनजक हालत में नजर आईं थी।
imsha rehman viral video original मिली जानकारी के अनुसार इम्शा रहमान के वायरल वीडियो में वो अपने दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आईं थीं। इस वीडिया के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद इम्शा ने अपना अकाउंट बंद कर दिया है। उनके प्राइवेट वीडियो के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। रहमान के टिकटॉक से एक स्क्रीनशॉट लिया गया है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए बताया गया है कि ‘जब तक वीडियो वायरल है, मैंने आई़डी ऑफ कर दी है।’
इम्शा रहमान पाकिस्तान में टिकटॉक पर बहुत मशहूर हैं। वह अपनी जोशीली और आकर्षक सामग्री के लिए जानी जाती है। टिकटॉक के साथ ही वह दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हैं। स्थानीय चैनलों को दिए साक्षात्कार में रहमान ने बताया कि उनका जन्म 7 अक्टूबर 2002 को हुआ था। वह लाहौर में पली-बढ़ी हैं।
मिनाहिल मलिक के बाद हाल के दिनों में पाकिस्तान में ये दूसरा मामला है, जब किसी टिकटॉक स्टार का प्राइवेट वीडियो सामने आया है। मलिक को भी वीडियो लीक होने के बाद अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करना पड़ा था। अक्तूबर में मिनाहिल मलिका का अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक प्राइवेट वीडियो सामने आया था, जिसमें वह इंटिमेट नजर आ रही थीं। कई लोगों ने वीडियो लीक होने के लिए मलिक की आलोचना की और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।
Latest Desi Hot Sexy Video : लाल साड़ी में भाभी…
4 hours agoBigg Boss 18 Today Episode: बिग बॉस के घर में…
4 hours ago