IIFA Utsavam 2024 Winner List |

IIFA Utsavam 2024 Winner List: बेस्ट एक्ट्रेस बनीं ऐश्वर्या राय बच्चन, सामंथा को मिला ‘वुमन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड, जानें किसने जीती बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी

IIFA Utsavam 2024 Winner List: बेस्ट एक्ट्रेस बनीं ऐश्वर्या राय बच्चन, सामंथा को मिला 'वुमन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, जानें किसने जीती बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी

Edited By :  
Modified Date: September 28, 2024 / 07:44 PM IST
,
Published Date: September 28, 2024 7:43 pm IST

IIFA Utsavam 2024 Winner List: यास आइलैंड (अबू धाबी)। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) पुरस्कार-2024 के लिए आयोजित तीन दिवसीय समारोह के शुरुआती कार्यक्रम ‘आइफा उत्सवम’ में ऐश्वर्या राय बच्चन, मणि रत्नम, एआर रहमान, नानी और मृणाल ठाकुर पुरस्कार पाने वाले कलाकारों में शामिल रहे। शुक्रवार को आयोजित आइफा उत्सवम में सभी चार दक्षिण फिल्म जगत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के कलाकारों को सम्मानित किया गया।

Read More: Diana Panty Sexy Video: कॉकटेल की हसीना पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, डीप नेक टॉप में दिए किलर पोज, देखें वीडियो

प्रत्येक फिल्म जगत ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशन, मुख्य भूमिका (पुरुष और महिला), सहायक भूमिका (पुरुष और महिला), नकारात्मक भूमिका, संगीत निर्देशन, गीत और पार्श्व गायक (पुरुष और महिला) की श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया। तमिल सिनेमा में अभिनेता रजनीकांत अभिनीत एक्शन कॉमेडी ‘जेलर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तमिल) घोषित किया गया। ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ में अभिनय के लिए ऐश्वर्या को सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री (महिला) घोषित किया गया जबकि फिल्म के निर्माता मणिरत्नम को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।

Read More: Devara Box Office Collection Worldwide Day 1: ‘देवरा’ ने की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन कमाएं 172 करोड़ रुपए 

विक्रम और जयराम रवि को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) और सहायक भूमिका (पुरुष) का विजेता घोषित किया गया। वहीं, एआर रहमान को ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार दिया गया, जबकि गायक हरिचरण और शक्तिश्री गोपालन ने सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक श्रेणी में पुरस्कार जीता। वहीं, तेलुगु सिनेमा में एक्शन थ्रिलर ‘दसरा’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले नानी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता और शाइन टॉम चाको ने फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक कलाकार श्रेणी में पुरस्कार हासिल किया।

Read More: MP Best Tourist Village: मध्यप्रदेश ने फिर लहराया परचम… इन तीन गांवों ने जीता ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ पुरस्कार 

मलयालम फिल्म जगत की बात करें तो सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ को मिला, जो पिछले साल ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। जियो बेबी को ‘काथल: द कोर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्रदान किया गया। फिल्म में ममूटी और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कन्नड़ फिल्म जगत में ‘काटेरा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि इसी फिल्म के लिए फिल्म निर्माता थरुन किशोर सुधीर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशन श्रेणी में पुरस्कार हासिल किया। यहां आयोजित 24वें आइफा पुरस्कार समारोह का समापन रविवार को होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp