मुंबई: IIFA Award 2023 बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मशहूर टीवी प्रस्तोता मनीष पॉल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता होंगे। आईफा का 23वां पुरस्कार समारोह एक बार फिर नौ से 11 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। मशहूर अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और अभिनेत्री कृति सनोन भी समारोह का हिस्सा हो सकते हैं।
Read More: डेंगू ने ले ली कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़हर की जान, प्राइवेट अस्पताल में ली अंतिम सांस
IIFA Award 2023 अभिषेक बच्चन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में आईफा के 23वें संस्करण की मेजबानी के लिए उत्साहित हूं। आईफा मेरे लिए परिवार की तरह है। मैं मनोरंजन करने, प्रशंसकों से मिलने और वैश्विक रूप से उनसे जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।’’ फरहान अख्तर ने कहा कि आईफा इकलौता वैश्विक मंच है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है।
Read More: ‘लैला मजनू’ फेम तृप्ति के बोल्ड फोटोशूट ने उड़ाए होश, अदाएं देख फैंस हुए घायल
उन्होंने कहा, ‘‘इसने दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों को करीब ला दिया है। हमेशा की तरह मुझे आईफा वीकेंड और अवार्ड्स का इंतजार है तथा मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में इसके 23वें संस्करण की सह-मेजबानी के लिए उत्साहित हूं।’’
Read More: जन्मदिन में चल रही थी शराब और हुक्का पार्टी, कैफै में दबिश देकर पुलिस ने 6 को दबोचा
मनीष पॉल ने कहा, ‘‘यह हमेशा मजेदार होता है और हमें वहां बैठे दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिलती है वह असली होती है। यह मेरे शानदार सह-मेजबानों के साथ बहुत बड़ा और रोमांचक होने जा रहा है। इसका आनंद उठाने के लिए उत्साहित हूं।’’
View this post on Instagram