Helmet Movie: ऐक्ट्रेस प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) ने 2019 में ‘नोटबुक’ फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया। वह इन दिनों अपनी फिल्म ‘हेलमेट’ (Helmet Movie) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म कॉन्डम (Condom) से जुड़ी सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ती है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और सुर्खियों में है।
read more: जाफर और गेंदबाजों ने मुंबई को ओमान पर 231 रन की जीत दिलाई
Helmet Movie: प्रनूतन ने इसी सिलसिले में एक अखबार ‘नवभारत टाइम्स’ से बातचीत की। अपनी नई फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर प्रनूतन ने खुलकर बात की, वे कहती है कि आज भी लड़की अगर मेडिकल शॉप पर जाकर कॉन्डम खरीदती है तो आसपास मौजूद लोगों के कान खड़े हो जाते हैं। प्रनूतन कहती हैं, ‘अगर लड़की कॉन्डम खरीदे तो इसमें गलत क्या है। ये कोई अपराध नहीं है।’
read more: केंद्र का राजकोषीय घाटा जुलाई अंत में वार्षिक लक्ष्य का 21.3 प्रतिशत
उन्होंने कहा कि ये बिलकुल सही है कि हमारी सोसायटी में सेक्स एक टैबू माना जाता है और इसलिए कॉन्डम के बारे में बात करने से भी लोग हिचकते हैं। हम फिल्म में यही बता रहे हैं कि कॉन्डम खरीदना कुछ गलत नहीं है। ऐसा करके आप बहुत सी चीजों से सावधानी बरत रहे हैं, जनसंख्या से, बीमारियों से, अनचाही प्रेग्नेंसी से, तो जो शर्म और अपराध बोध समाज आपको महसूस कराता है, वह बहुत ही गलत है, क्योंकि ये कोई अपराध नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने पर्सनली तो कभी कॉन्डम नहीं खरीदी है, पर मैं उम्मीद करती हूं कि ‘हेलमेट’ इस धारणा को तोड़े कि लड़के ही क्यों, अगर लड़कियां भी कॉन्डम खरीद रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। फिल्म में यही मेरे करैक्टर रूपाली के जरिए दिखाया है, जो बहुत बिंदास सोचती है और कॉन्डम बेचती है।
Desi Girl Sexy Video : Desi Girl ने कैमरे के…
11 hours agoAkshay Kumar News: Singh Is Kinng 2 में नहीं नजर…
17 hours ago