नयी दिल्ली, 7 मार्च । 7 साल पहले कथित तौर पर अपहरण और यौन शोषण का शिकार हुई मलयालम अभिनेत्री ने रविवार को कहा कि वह अब अपने आप को पीड़िता के तौर पर नहीं देखती हैं और न्याय पाने के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगी। उन्होंने मशहूर अभिनेता दिलीप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। सुर्खियों में रही अभिनेत्री ने कहा कि वह अपना सम्मान वापस पाने और ‘‘शोषित अभिनेत्री’’ और ‘‘पीड़िता’’ जैसे तमगों से पार पाने के लिए लड़ रही थीं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री ने पहली बार कैमरे के सामने आकर पीड़िता को शर्मसार करने के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त से कहा, ‘‘मैं अपने आप को जिम्मेदार ठहरा रही थी। जब भी मैं उस घटना या उसके बाद जो हुआ, उसके बारे में सोचती, तो वह मुझे एक फंदे की तरह लगता। यह मेरे साथ हुआ, यह मेरी गलती है।’’
गौरतलब है कि 17 फरवरी 2017 को अभिनेत्री का अपहरण किया गया था और दो घंटों तक कुछ आरोपियों ने उनकी कार में कथित तौर पर उनका यौन शोषण किया था। कुछ आरोपियों ने अभिनेत्री को ब्लैकमेल करने के लिए इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया था। मामले में 10 आरोपी हैं। पुलिस ने शुरुआत में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उसके बाद आठवें आरोपी दिलीप को गिरफ्तार किया गया। दिलीप जमानत पर बाहर हैं और उन्होंने स्वयं के निर्दोष होने का दावा किया है।
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरा मुकदमा 2020 में आया…मैं हादसे से जूझकर आगे बढ़ने वाली (सरवाइवर) महिला के तौर पर आखिरी दिन अदालत से बाहर आयी। फिर मुझे लगा कि मैं अब पीड़िता नहीं हूं। मैं केवल अपने लिए नहीं खड़ी हूं, बल्कि उन सभी लड़कियों के सम्मान के लिए खड़ी हूं, जो मेरे बाद आगे आएंगी।’’
उन्होंने कहा कि जब विरोधियों ने ये आरोप लगाए कि यह घटना उन्होंने ‘‘रची’’ है तो इसका उन पर ‘‘काफी बुरा’’ असर पड़ा। उन्हें अभिनेत्री पार्वती तिरुवोथू, मोहनलाल, मम्मूती, कोंकणा सेन शर्मा और ऋचा चड्ढा तथा फिल्म निर्माता जोया अख्तर का समर्थन मिला। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार, अपने पति, दोस्तों और दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं अंत तक लड़ाई लड़ती रहूंगी।’’
Bhojpuri hot bhabhi in red blouse: चेहरे से लेकर हर…
15 hours agoModel Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा और साड़ी में…
17 hours ago