actor Shreyas Talpade got upset by the news of his death

Shreyas Talpade Statement : ‘मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं’, निधन की ख़बरों से परेशान हुए एक्टर श्रेयस तलपड़े, ट्रोल्स से की ये विनती

Shreyas Talpade Statement : श्रेयस ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जिंदा हैं। उनकी मौत को लेकर उड़ रही खबरें गलत हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2024 / 04:57 PM IST
,
Published Date: August 20, 2024 4:57 pm IST

मुंबई : Shreyas Talpade Statement : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर एक शॉकिंग खबर लगातार सामने आ रही थी। इंटरनेट पर वायरल हो रही ख़बरों में दावा किया जा रहा था कि, श्रेयस का निधन हो गया है। आग की तरह फ़ैल रही इस झूठी खबर के बीच एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। श्रेयस ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जिंदा हैं। उनकी मौत को लेकर उड़ रही खबरें गलत हैं।

यह भी पढ़ें : Budh Gochar August 2024: बुध लेगा आपके किस्मत की सुध.. पलटने वाली हैं इन 3 राशियों की तकदीर.. कारोबार में होगा बम्पर फायदा

मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं : श्रेयस

Shreyas Talpade Statement : श्रेयस ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं सभी को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मुझे एक पोस्ट के बारे में पता चला जिसमें दावा था कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये सचमुच में नुकसान भी पहुंचाता है। किसी ने इसे बतौर जोक शुरू किया होगा, पर अब इससे अनावश्यक परेशानी पैदा हो रही है। जो लोग खासतौर पर मेरे परिवारवाले, जिन्हें मेरी परवाह है, उनके इमोशंस के साथ ये खिलवाड़ है।

मेरी छोटी बेटी, जो हर दिन स्कूल जाती है, वो पहले से मेरी हेल्थ को लेकर परेशान रहती है, वो मुझसे लगातार सवाल करती है। मेरी हेल्थ को लेकर आश्वासन मांगती है। इस गलत खबर ने उसके डर को और बढ़ा दिया है। वे अपने स्कूल टीचर्स और दोस्तों से और सवाल करने लगी है। जो लोग मेरी मौत को लेकर उड़ी खबर को और बढ़ावा दे रहे हैं, मैं उन्हें रुकने को कहूंगा। कई लोगों ने मेरी हेल्थ को लेकर दुआ की थी। ये ह्यूमर उनकी भावनाओं को आहत करता है। मेरे परिवार और शुभचिंतकों को परेशान करने वाला ह्यूमर है।

जब आप ऐसी गलत खबर फैलाते हो, जिसको आप टारगेट करना चाहते हो उसे ये इफेक्ट नहीं करता, मगर उसके परिवारवालों औ खासकर छोटे बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ता है। नादान बच्चे इस सिचुएशन को समझ नहीं पाते, वो बेहद इमोशनल हो जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

यह भी पढ़ें : Badlapur Sexual Assault Case: स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुआ यौन शोषण, लोगों ने शुरू किया उग्र प्रदर्शन, रोक दी कई ट्रेनें 

श्रेयस ने ट्रोल्स से की ये विनती

Shreyas Talpade Statement : इस दौरान जिन्होंने भी मेरी खबर ली मैं उनका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। आपका प्यार मेरे लिए मायने रखता है। ट्रोल्स से मेरी सिंपल रिक्वेस्ट है- प्लीज बंद करो। ऐसा मजाक किसी के साथ मत करो। मैं नहीं चाहता ऐसा कुछ कभी आपके साथ हो, इसलिए सेंसिटिव बनिए। दूसरों की फीलिंग्स की ठेस पहुंचाकर लाइक्स और व्यूज बटोरना ठीक नहीं।

मालूम हो, श्रेयस को पिछले साल हार्ट अटैक आया था। उस दौरान वो फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे। अचानक उन्हें थकान और बेचैनी महसूस होने लगी थी। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी। श्रेयस ने कहा था कि हार्ट अटैक के बाद उनका दूसरा जन्म हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers