मुंबई : Shreyas Talpade Statement : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर एक शॉकिंग खबर लगातार सामने आ रही थी। इंटरनेट पर वायरल हो रही ख़बरों में दावा किया जा रहा था कि, श्रेयस का निधन हो गया है। आग की तरह फ़ैल रही इस झूठी खबर के बीच एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। श्रेयस ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जिंदा हैं। उनकी मौत को लेकर उड़ रही खबरें गलत हैं।
Shreyas Talpade Statement : श्रेयस ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं सभी को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मुझे एक पोस्ट के बारे में पता चला जिसमें दावा था कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये सचमुच में नुकसान भी पहुंचाता है। किसी ने इसे बतौर जोक शुरू किया होगा, पर अब इससे अनावश्यक परेशानी पैदा हो रही है। जो लोग खासतौर पर मेरे परिवारवाले, जिन्हें मेरी परवाह है, उनके इमोशंस के साथ ये खिलवाड़ है।
मेरी छोटी बेटी, जो हर दिन स्कूल जाती है, वो पहले से मेरी हेल्थ को लेकर परेशान रहती है, वो मुझसे लगातार सवाल करती है। मेरी हेल्थ को लेकर आश्वासन मांगती है। इस गलत खबर ने उसके डर को और बढ़ा दिया है। वे अपने स्कूल टीचर्स और दोस्तों से और सवाल करने लगी है। जो लोग मेरी मौत को लेकर उड़ी खबर को और बढ़ावा दे रहे हैं, मैं उन्हें रुकने को कहूंगा। कई लोगों ने मेरी हेल्थ को लेकर दुआ की थी। ये ह्यूमर उनकी भावनाओं को आहत करता है। मेरे परिवार और शुभचिंतकों को परेशान करने वाला ह्यूमर है।
जब आप ऐसी गलत खबर फैलाते हो, जिसको आप टारगेट करना चाहते हो उसे ये इफेक्ट नहीं करता, मगर उसके परिवारवालों औ खासकर छोटे बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ता है। नादान बच्चे इस सिचुएशन को समझ नहीं पाते, वो बेहद इमोशनल हो जाते हैं।
View this post on Instagram
Shreyas Talpade Statement : इस दौरान जिन्होंने भी मेरी खबर ली मैं उनका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। आपका प्यार मेरे लिए मायने रखता है। ट्रोल्स से मेरी सिंपल रिक्वेस्ट है- प्लीज बंद करो। ऐसा मजाक किसी के साथ मत करो। मैं नहीं चाहता ऐसा कुछ कभी आपके साथ हो, इसलिए सेंसिटिव बनिए। दूसरों की फीलिंग्स की ठेस पहुंचाकर लाइक्स और व्यूज बटोरना ठीक नहीं।
मालूम हो, श्रेयस को पिछले साल हार्ट अटैक आया था। उस दौरान वो फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे। अचानक उन्हें थकान और बेचैनी महसूस होने लगी थी। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी। श्रेयस ने कहा था कि हार्ट अटैक के बाद उनका दूसरा जन्म हुआ है।
Follow us on your favorite platform: