How and when will the teaser of 'OMG 2' come to know

‘OMG 2’ का टीजर कैसे और कब आएगा पता चल गया, भगवान शिव बनकर आ रहे अक्षय…

Edited By :  
Modified Date: July 9, 2023 / 04:09 PM IST
,
Published Date: July 9, 2023 4:02 pm IST

मुंबई । अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म #OMG2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। इस बात का ऐलान मेकर्स ने एक ट्वीट करके किया है। #OMG2 का क्लैश गदर 2 के साथ होने वाला है। इस फिल्म अक्षय भगवान शिव के रोल में दिखाई देंगे। पहले पार्ट में खिलाड़ी कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था। फिल्म में परेश रावल भी दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़े :  ‘OMG 2’ का टीजर कैसे और कब आएगा पता चल गया, भगवान शिव बनकर आ रहे अक्षय…

इस बार परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को फिल्म में लिया गया है। यामी गौतम भी #OMG2 मे वकील का रोल प्लें करेंगी। गदर 2 के साथ #OMG2 क्लैश करेगी। ऐसे में इन दोनों फिल्मों में से किसी ना किसी फिल्म को घाटा होने वाला है। फिलहाल प्रमोशन लेवल पर गदर 2 #OMG2 से आगे दिख रही है।

 
Flowers