मुंबई । home minister warning adipurush’ makers आदिपुरुष के टीजर ने रिलीज होते ही नए विवाद को जन्म दे दिया है। फिल्म के टीजर को देखकर आम जनता भड़क गई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने हर तरह से लोगों को निराश किया है। पहले तो फीचर फिल्म बोलकर मेकर्स ने अर्ध एनिमेटेड फिल्म बना दी। जिसे देखने के बाद कार्टून वाली फीलिंग आती है। फिल्म का बीजीएम और शरद केलकर के डॉयलॉग काफी इंप्रेसिव है। लेकिन रावण बने सैफ अली खान को जिस तरह से चित्रित किया गया है। वह काफी आपत्तिजनक है।
Read more : धार्मिक झंडे को लेकर बवाल! गरबा आयोजन में पथराव के बाद इन दो शहरों में सांप्रदायिक तनाव, पुलिस अलर्ट
home minister warning adipurush’ makers वेद और पुराणों मे रावण को भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त बताया गया है। रावण हिंदू थे और प्रखंड पंडित भी। लेकिन सैफ बने रावण किसी भी एंगल से लंकापति नहीं लगते। आदिपुरुष में लंकेश को काफी गलत तरीके से चित्रित किया गया है। ना उनके माथे में टीका है और ना ही वे किसी भी तरह से हिंदू राजा या ब्राहम्ण लगते है। वे हर फ्रेम में रावण कम और मुस्लिम शासक खिलजी, औरंगजेब ज्यादा लगते है। आजकल के मेकर्स कुछ नया करने के चक्कर में कुछ भी कर रहे है। रामायण जैसे महाकाव्य को इस तरह से चित्रित करना काफी शर्मनाक है। आदिपुरुष में ना सिर्फ रावण बल्कि हनुमान औऱ जामवंत जी को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। जो किसी भी तरह से देखने लायक तो नहीं है। यूनिक कॉन्सेप्ट बोलकर ओम राउत बजरंगी बली और वानर सेना का अपमान कर रहे है।
Read more : अयोध्या में रामलीला के मंच पर रावण की मौत, दर्शकों में मची अफरा तफरी
home minister warning adipurush’ makers देश के अलग अलग हिस्सों में फिल्म के टीजर की काफी विरोध हो रहा है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो फिल्म के मेकर्स को चेतावनी तक दे दी है। नरोत्तम मिश्रा बोले ‘आदिपुरुष’ का टीजर हर तरह से हमारी आस्था पर कुठाराघात करने वाला है। हमारी आस्था के केंद्र बिंदी को ठीक तरह से नहीं दिखाया गया है। हनुमान जी का चित्रण गलत तरीके से किया गया है। उनके वस्त्रों को गलत तरीके से दर्शाया गया है । बल्कि हनुमान जी का चित्रण तो हनुमान चालीसा में स्पष्ट बताया गया है। मैं फिल्म के निर्माता को पत्र लिख रहा हूँ,अगर यह चित्रण नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।