Hina Khan Hair Cut Video: खुद के बाल काटती दिखी हिना खान, शेयर किया बेहद इमोशनल नोट, देखें वीडियो | Hina Khan Hair Cut Video

 Hina Khan Hair Cut Video: खुद के बाल काटती दिखी हिना खान, शेयर किया बेहद इमोशनल नोट, देखें वीडियो

Hina Khan Hair Cut Video: खुद के बाल काटती दिखी हिना खान, शेयर किया बेहद इमोशनल नोट, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2024 / 02:47 PM IST
,
Published Date: July 4, 2024 2:16 pm IST

Hina Khan Hair Cut Video: ब्रेट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर वो लगातार वीडियो साझा कर अपना हेल्थ अपडेट दे रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कीमोथेरेपी सेशन से पहले अपने बाल काटती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी मां भी  फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके साख हिना एक नोट भी फैंस के साथ शेयर किया है।

Read More : Aditi Pohankar Sexy Video: आज से पहले कभी नहीं देखा होगा ‘आश्रम’ की सीधी-साधी पम्मी का ये अवतार, लुक्स देख छूट जाएंगे पसीने

खुद के बाल काटती दिखी हिना

इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में हिना शीशे के सामने बैठी होती है और उनका दोस्त उनके बाल सेट करता है। इस दौरान उकी मां खूब रो ही होती हैं। पहले हिना खुद बाल काटती हैं फिर उनका दोस्त उनके बाल सेट करने लगता है। वीडियो शेयर कर हिना ने नोट में लिखा कि ‘आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी भाषा में रोने की आवाज सुन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार किया था, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत भी नहीं की थी।

हिना खान ने लिखा इमोशनल नोट

हिना ने आगे लिखा कि दिल तोड़ने वाली भावनाओं के लिए हम सभी के पास शब्द नहीं हैं। यहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाएं जो एक ही लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह बहुत कठिन है। मैं जानती हूं कि हम में से अधिकांश के लिए, हमारे बाल वो ताज हैं, जिन्हें हम कभी नहीं उतारते हैं, लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल- अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े?

Read More: Sidharth Malhotra Fan Fraud : ‘कियारा ने सिड पर किया काला जादू, उसे बचा लो…’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान को खतरा बताकर फैन के साथ लाखों की ठगी 

अगर आप जीतना चाहते हैं, तो आपको कुछ टफ डिसीजन लेने होंगे और मैं इसे जीतना चुनती हूं। मैं अपनी कहानी, अपनी जर्नी रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खुद को गले लगाने के मेरे प्रयास हर किसी तक पहुंचें। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस कष्टदायी अनुभव के एक दिन को भी बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है। भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें विजयी होने की शक्ति दे, कृपया प्रार्थना करें, मेरे लिए प्रार्थना करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp