मुंबई। हिमेश रेशमिया इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Badass Ravi Kumar’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को चारों तरफ से मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। जिसकी वजह से हिमेश की फिल्म का टीजर यूट्यूब और सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।
‘Badass Ravi Kumar’ के Title Announcement Teaser को तीन दिन के भीतर 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। हिमेश की फिल्म के Title Announcement Teaser ने सलमान खान की टाइगर 3 और शाहरुख खान के पठान, जवान और डंकी फिल्म के Title Announcement Teaser को पछाड़ दिया।
डंकी के Title Announcement Teaser को 6 महीने के भीतर 9.3M, जवान के Title Announcement Teaser को 5 महीने के भीतर 30M और टाइगर 3 और पठान के Title Announcement Teaser को क्रमश : 13 और 17 मिलियन व्यूज प्राप्त हुए है। इन सभी फिल्मों के Title Announcement Teaser से ज्यादा व्यूज हिमेश की ‘Badass Ravi Kumar फिल्म ने तीन दिन के भीतर ही प्राप्त कर लिया है।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले से…
17 hours ago