Honey Singh spoke for the first time on divorce

Honey Singh On Shalini Talwar : ‘शालिनी से अलग होने के बाद बेहतर हुई हेल्थ’, तलाक पर पहली बार बोले हनी सिंह

Honey Singh On Shalini Talwar : एक प्रमोशन के दौरान हनी सिंह ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 07:30 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 7:30 pm IST

मुंबई : Honey Singh On Shalini Talwar : म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हनी सिंह ने हाल ही में अपनी नई एल्बम के साथ कमबैक किया है। हनी अपनी नई एल्बम का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान हनी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे तलाक का उनपर इमोशनली असर नहीं पड़ा था। इतना ही नहीं तलाक के बाद तो उनकी दवाइयां भी कम हो गई थीं।

यह भी पढ़ें : DA Hike & Arrears Credit: महंगाई भत्ता ही नहीं बल्कि एरियर्स भी होगा जारी.. नवरात्रि से पहले ही मिल जाएगा क्रेडिट अमाउंट का नोटिफिकेशन? जानें कितना होगा इजाफा

तलाक के बाद बेहतर हुई हेल्थ

Honey Singh On Shalini Talwar :  अपने तलाक के बारे में बात करते हुए हनी ने मैशेबल इंडिया से कहा कि, मुझपर तलाक का असर नहीं पड़ा। सब अचानक हुआ और अलग होने के बाद मेरी हेल्थ बेहतर हो गई थी। हनी का कहना है कि तलाक के बाद वह बेहतर महसूस करने लगे थे। उन्होंने कहा, ‘जब मेरा तलाक हुआ, उसके बाद मैं ठीक होना शुरू हो गया। उसके बाद मेरी दवाई भी कम हुई हैं। मेरे लक्षण भी कम हो गए थे। हनी का कहना है कि इस एक्सपीरियंस के कम्पैरिजन से उन्होंने 7 साल बाद दुनिया को नए सिरे से देखा है। हनी ने आगे पत्नी से तलाक के बारे में ज्यादा बात करने से मना कर दिया।’

यह भी पढ़ें : Bihar Latest Political News : क्या फिर से RJD के साथ जाएंगे सीएम नीतीश कुमार? एक हफ्ते में दूसरी बार की लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात 

हनी सिंह ने की सोनाक्षी की तारीफ़

Honey Singh On Shalini Talwar :  इसी इंटरव्यू के दौरान हनी ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह उनके साथ शूट कर रहे थे तब वह अपनी शादी में काफी दिक्कतें महसूस कर रहे थे। सोनाक्षी जो उस वक्त शादीशुदा भी नहीं थीं उन्होंने उस वक्त शादी को लेकर उन्हें समझाया। हनी ने सोनाक्षी की तारीफ की और कहा कि इतनी कम उम्र में भी वह रिश्ते को अच्छे से समझती हैं। जब सोनाक्षी की शादी हुई तो वह उनके लिए काफी खुश हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers