मुंबई: हसीन जहाँ के एक पोस्ट के बाद फिर से अटकलें लगने लगी है कि मोहम्मद शमी की बीवी हसारे विवाद भूलकर एक बार फिर से उसके पास वापिस आ सकती है। इसकी वजह है हसीन जहाँ की वह इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें हसीन ने कहा है कि वह अब भी अपने पति के दिल में राज करती हैं.. वही उसने आगे लिखा की “नफरत से ही सही”
बात दे कि की शमी की बीवी हसीन जहाँ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है। वह अक्सर ऐसे पोस्ट करती है जिससे फैन को मौका मिले और उन्हें ट्रोल किया जाएँ। हालांकि हसीन जहां की पोस्ट पर उन्हें गलियां भी मिलती है।
हसीन जहां के इस पोस्ट पर अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है 600 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स लिये है। एक फैंस ने लिखा है ‘तुम वह शहजादी हो जो अपने पति के दिल में नहीं अपने पति के पैसों पर राज करती हो।’ इसी तरह मोहित सिंह ने जवाब दिया है ‘समी भाई तो अब थूकेगा भी नहीं तेरे ऊपर’
View this post on Instagram
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
2 hours ago