Happy Birthday Vamika

Happy Birthday Vamika: 3 साल की हुई विरुष्का की बेटी वामिका, अब तक रिवील नहीं किया चेहरा, जानिए वजह

Happy Birthday Vamika: 3 साल की हुई विरुष्का की बेटी वामिका, अब तक रिवील नहीं किया चेहरा, जानिए वजह

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2024 / 05:10 PM IST
,
Published Date: January 11, 2024 5:09 pm IST

Happy Birthday Vamika: आजकल फेमस सितारों द्वारा अपने बच्चे के फेस नहीं दिखाने का खूब चलन देखने को मिल रहा है। कई सितारें हैं जो अपने बच्चें की तस्वीर सालभर बाद या तो किसी खास मौकें पर दिखाते हैं। इन्ही में से एक हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, जिन्होंने अभी तक अपनी बेटी वामिका की झलक किसी को नहीं दिखाई है।

Read More: Ira-Nupur Wedding: अपनी लाडली की वेडिंग ड्रेस संवारते दिखे आमिर खान, बेटी संग किया खूब डांस, देखते रह गए नुपूर

बता दें कि आज विराट और अनुष्का की बेटी वामिका 3 साल की हो गई हैं। लेकिन, विरुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा अबतक सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है। फैंस बेसर्बी से वामिका को देखने के लिए बेताब हैं। कोहली ने वामिका के जन्म के कुछ दिन बाद ही इसकी वजह शेयर भी की थी। कोहली से एक फैन ने पूछा था कि आप वामिका की झलक कब दिखाएंगे।

Read More: Nehal Vadoliya Hot Video: उल्लू एप की हसीना ने पार की सारी हदें, वीडियो देख आहें भरने लगे फैंस

कोहली ने इस पर जवाब देते हुए कहा था, कि ‘बतौर कपल हमने फैसला किया है कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर तब तक एक्सपोज नहीं करेंगे जब तक वह सोशल मीडिया और अपनी पसंद के बारे में जानने नहीं लगेगी।’ बता दें कि 11 जनवरी 2021 को अनुष्का और विराट माता-पिता बने थे। विराट ने तब सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की थी, साथ ही उन्होंने फैन्स से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी की थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers