Happy Birthday Prashant Neel: The real star who made KGF's Yash a

हैप्पी बर्थडे प्रशांत नील : KGF वाले यश को Rocking Star बनाने वाले असली Star, जिनका डेडिकेशन देख आपके पसीने छूट जाए…

Happy Birthday Prashant Neel: The real star who made KGF's Yash a Rocking Star, whose dedication leaves you sweaty...

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:52 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:52 pm IST

Prashant Neel KGF : मुंबई । केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी मास्टरपीस फिल्म देने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है। प्रशांत इंडियन सिनेमा के उन डायरेक्टर्स में से एक है। जिन्होंने कम समय अपना बड़ा मकाम हासिल कर लिया। प्रशांत शुरुआत से ही एक लीक से हटकर काम करने वाले डायरेक्टर है। कम बजट में ऐतिहासिक फिल्म बनाने के लिए वो जाने जाते है। केजीएफ सीरीज की सफलता ने उन्हें कन्नड़ ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा का सबसे ऑइकानिक डायरेक्टर बना दिया है। प्रशांत की केजीएफ 2 ने दुनियाभर से 1240 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। यह कारनामा करने वाले साउथ के दूसरे और कन्नड़ सिनेमा के पहले डायरेक्टर है।

यह भी पढ़े :  रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स… 

हाल के समय में प्रशांत नील बाहुबली प्रभास के साथ सलार फिल्म में बिजी है। जिस फिल्म के जरिए पहली बार केजीएफ वाले डायरेक्टर और बाहुबली वाले एक्टर साथ में आने वाले है। इस फिल्म का बज अभी से काफी ज्यादा हैं। फैंस बेसब्री से डार्लिंग प्रभास की धाकड़ वापसी और प्रशांत नील की जबरदस्त डायरेक्शन को दोबारा देखना चाह रहे है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े :  Samrat Prithviraj Review: ‘पृथ्वीराज’ को एक और झटका, इस मामलें में चूक गए ‘खिलाड़ी कुमार’… 

प्रशांत रॉकिंग स्टार यश, बाहुबली प्रभास, श्री मुरली के अलावा जूनियर एनटीआर के साथ अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म लाने वाले है। प्रशांत केजीएफ पार्ट 3, सलार, बगीरा और एनटीआर की अनटाइटल्ड फिल्म को साथ में लाकर एक अपना यूनिवर्स क्रिएट करने वाले है। बाकि प्रशांत नील एसएस राजमौली, एस शंकर, मणिरत्नम, राजू हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर के लिस्ट में शुमार हो गए है। जिनकी फिल्म एक्टर के बजाय डायरेक्टर के नाम मात्र से चल जाएगी।

यह भी पढ़े :  मूवी रिव्यू विक्रम : सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है कमल हासन की ‘विक्रम’, फिल्म देखकर दर्शक पर्दा फाड़ दे… 

 
Flowers