मुंबई । आज तमिल सुपरस्टार धनुष अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर कि गिनती तमिल सिनेमा के वन ऑफ दी बेस्ट एक्टर के रुप में होती है। धनुष ने 50 से ज्यादा फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर काम किया है। धनुष क्लासी और मासी दोनों प्रकार कि फिल्मों में फीट बैठते है। एक साल में इनकी 2 से 3 फिल्में रिलीज होती है लेकिन सभी फिल्मों में इनकी एक्टिंग नेक्सट लेवल कि होती है। कभी ये मारी, वीईआईपी जैसी फुल ऑन मसाला फिल्मों में नजर आते है। तो कभी असुरन और वाडा चेन्नई जैसी क्लासिक फिल्मो में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरते है। धनुष में रजनीकांत जैसा स्वैग भी दिखता है और कमल हासन जैसी एक्टिंग एबिलिटी भी…
Read more : IG – DIG का कल तबादला और आज CM के साथ बैठक.. जाने किस मसले पर सीएम भूपेश ने किया अफसरों के साथ मंथन
40 साल के इस युवा अभिनेता ना सिर्फ तमिल बल्कि तेलुगु सिनेमा में भी अपनी खास जगह बनाई है। एक्टर ने अब तक चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (दो अभिनेता के रूप में और दो निर्माता के रूप में), 14 एसआईआईएमए पुरस्कार, नौ विजय पुरस्कार, सात। पूरे साउथ में तो इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। हिंदी बेल्ट में भी धनुष किसी और तमिल अभिनेता की तुलना काफी ज्यादा फेमस है। हिंंदी फिल्म इंड्रस्ट्री में भी धनुष ने रांझणा जैसी म्यूजिकल फिल्म में काम किया है। जिनमें इनकी अदायगी टॉप लेवल की है। रांझणा के अलावा अतरंगी और शमिताभ जैसी हिदी फिल्मों में नजर आ चुके है।
Read more : Rain Alert : यूपी समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
धनुष के गाने भी देशभर में कई कीर्तिमान स्थापित किए। धनुष की फिल्म 3 का गाना why this kolaveri di ने अपने रिलीज के दौरान देशभर में धूम मचा दिया था। फिल्म के गाने का बुखार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा था। पहली बार हिंदी बेल्ट में उन्हे इसी गाने से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद मारी 2 के राउडी बेबी गाने ने यूट्यूब में इतिहास रचा दिया और राउडी बेबी साउथ सिनेमा का पहला ऐसा गाना है। जिसने 1 बिलियन व्यूज प्राप्त किया।
Read more : Janjgir News: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, मौके से फरार हुआ ड्राइवर, घंटों तक बंद रहा मार्ग
Allu Arjun News : जेल में कटेगी अल्लू अर्जुन की…
14 hours ago