FIR Against Hansika Motwani: बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों मुश्किलों में पड़ गई हैं। दरअसल, उनकी भाभी मुस्कान मोटवानी (Muskan Motwani) ने हंसिका सहित उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस और परिवार पर FIR दर्ज भी करवाई है।
मुस्कान ने 2021 में हंसीका के भाई से की थी शादी
बता दें, मुस्कान ने साल 2021 में हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी (Prashant Motwani) से शादी की थी। लेकिन, शादी के कुछ महीनों बाद दोनों में लड़ाई-झगड़े होना शुरु हो गया, जिसके बाद से ही ये दोनों अलग रहने लगे। अब टीवी एक्ट्रेस मुस्कान मोटवानी ने हंसिका सहित उनके परिवार पर केस दर्ज करवाया है।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं हंसिका
बता दें कि, हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने हिंदी से लेकर साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसमें हवा, कोई मिल गया, जागो जैसी फिल्मों में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं। वहीं, आपका सुरूर, मानी है तो हनी है, जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं। साउथ के फिल्मों में भी हंसीका ने लंबे समय तक काम किया। हालांकि, अभी एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए रखे हुए हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : ‘गुम है किसी के…
52 mins ago