Online Ponzi Scam: मुंबई। फिल्मी दुनिया के सुपर स्टार गोविंदा से जुड़ा 1000 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ओडिशा की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग आनलाइन पोंजी स्कैम मामले में पूछताछ करेगी। मामला यह है कि कि सोलर टेकनो अलायंस नाम की कंपनी ने भारत में 2 लाख लोगों से हज़ार करोड़ की धोखाधड़ी की है। कहा जा रहा है कि इस मामले में गोविंदा मुख्य आरोपी नहीं है।
Online Ponzi Scam: खबरों के मुताबिक, सोलर टेकनो अलायंस ने कथित तौर पर क्रिप्टो इन्वेस्टेमेंट वेंचर के ज़रिए गैरकानूनी पोंजी स्कीम चलाई है। इस कंपनी की दुनिया के कई देशों में ऑनलाइन मौजूदगी है। आरोप है कि स्कीम के ज़रिए कंपनी ने भारत के कई शहरों में 1000 करोड़ रुपये का स्कैम किया है। जांच जारी है।
Model Bhabhi Sexy Video : मॉडल भाभी ने रेड ब्रा…
18 hours ago