नई दिल्लीः IC 814 Web Series Controversy हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस सीरीज को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय में सोमवार को नेटफ्लिक्स नेटवर्क के कंटेंट हेड से जवाब मांगा है। जारी नोटिस को लेकर सूत्रों का कहना है कि सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है। सरकार का कहना है कि किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। किसी भी चीज़ को गलत तरीके से पेश करने से पहले सोचना चाहिए।
Read More : Flower Mehndi Design: नहीं देखा होगा अब तक ऐसा मेहंदी डिजाइन्स, लगवाने के बाद हर कोई करेगा तारीफ
IC 814 Web Series Controversy दरअसल, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसे सच्चाई से दूर रखा गया है। प्लेन हाईजैक करने वाले इब्राहिम, शाहिद, अख्तर, समीर सनी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर का सीरीज में नाम बदलकर दिखाया गया है। सीरीज़ में, अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के रूप में संदर्भित किया गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भोला और शंकर के नामों को लेकर गुस्सा और निराशा जाहिर की। लोगों ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने जानबूझकर अपहरणकर्ताओं का नाम हिंदू रखा, जबकि वो मुस्लिम थे।
सीरीज के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर यूजर #BoycottNetflix, #BoycottBollywood और #IC814 जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर इसे नहीं देखने की अपील कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर एक निश्चित समुदाय से संबंधित आतंकवादियों को बचाने के लिए नाम बदला गया है।
Netflix Series ‘IC814’ row | Nobody has the right to play with the sentiments of the people of this nation. India’s culture and civilization should always be respected. You should think before portraying something in a wrong manner. The govt is taking it very seriously: Govt…
— ANI (@ANI) September 3, 2024
Follow us on your favorite platform: