नई दिल्लीः सिंगर और रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। हनी सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार से धमकी मिली है। साथ ही 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।
Read More : SAFF चैंपियनशिप में भारत का जलवा, पाकिस्तान को 4-0 से हराया…
दिल्ली पुलिस के अनुसार, हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी से मुलाकात की। रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे हुए गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है, लेकिन उससे पहले धमकी भरा कॉल आया था।
Read More : आसमान से आई आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, 9 मवेशियों की भी गई जान
हनी सिंह इस घटना से काफी आहत हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है। उनके मुताबिक लोगों ने उनको बहुत प्यार दिया है। यह पहली बार है जब किसीन ने उनो धमकी दी है। हनी सिंह ने कहा कि “मैं बुहत डरा हुआ हूं। पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता है। मैं पूरी जिंदगी में सिर्फ मौत से डरा हूं। मैंने पुलिस से डिमांड की है कि सिक्योरिटी मिले, प्रोटेक्शन दें। मुझे विदेशी नंबर से कॉल आया था।”
#WATCH | Delhi | I was in America when my manager got threat calls in which death threats were given to me. I have given a complaint to the police commissioner and he said they will probe it. I think the Special Cell will probe it. I have given all the info and evidence to them:… pic.twitter.com/8B9eEFEXan
— ANI (@ANI) June 21, 2023
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Knife Attack: फिल्म ही नहीं रियल लाइफ…
11 hours ago