नई दिल्ली: अपना बर्थडे हर किसी के लिए खास होता है। इस अवसर पर हर किसी को उम्मीद रहती है कि उसके बर्थडे पर खास आयोजन किए जाएं। महिलाएं, विशेष रूप से लड़कों की तुलना में अपने जन्मदिन का एक बड़ा सौदा करती हैं, क्योंकि वे प्यार और सराहना महसूस करना चाहती हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि उम्मीद से दोगुनी सौगात मिलती है लेकिन कई बार उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती अपने प्रेमी से इमोशनल होकर बर्थडे पर कुछ खास करने को कह रही है।
“Girls are simple, boys make it complex”
Meanwhile girls: pic.twitter.com/WSMlPEpwMO
— adi 🐺 (@ximpatientwolf) August 22, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गर्लफ्रेंड अपने ब्वायफ्रेंड से कहती हुई नजर आ रही है कि वह उसके बर्थडे पर कुछ खास करने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह केक ही नहीं काटेगी। वहीं, इस दौरान उसने यह भी हवाला दिया कि तुम्हारे बर्थडे पर मैंने हर बार अलग किया और उसे यादगार बनाया है। तो मेरा भी बर्थडे खास होना चाहिए।
“Girls are simple, boys make it complex”
Meanwhile girls: pic.twitter.com/WSMlPEpwMO
— adi 🐺 (@ximpatientwolf) August 22, 2021
वीडियो में लड़की को बोलते हए सुना जा सकता है'”मेरे को घुमना नहीं है, मेरे को कुछ स्पेशल करना है। अब वो भी मैं बताऊंगी की स्पेशल क्या करना है,” वह एक मुस्कान के साथ कहती है. “अगर तूने कुछ प्लान नहीं किया होगा इस बार, तो मैं केक नहीं काटूंगी। केक सच्ची तेरे मुंह पे मार दूंगी,” वह अंत में गुस्से में कहती है।
Read More: अब घटेंगे पेट्रोल के दाम ! डालर के मुकाबले रुपया में बड़ा उछाल, देखें पूरी डिटेल
Hot Girl Sexy Video: हनीमून ब्रा पहन मॉडल ने दिखाई…
10 hours agoBengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने ठंडी…
11 hours ago