Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने के लिए अर्श ने की सारी हदें पार, रचि ये साजिश, अगले एपिसोड में हो सकता है बड़ा खेल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने के लिए अर्श ने की सारी हदें पार, रचि ये साजिश, अगले एपिसोड में हो सकता है बड़ा खेल

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 01:44 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 1:44 pm IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में अर्श सवि से बदला लेने के लिए सवि की बहन मृणमयी के साथ जबरदस्ती करेगा। वही आशका मृणमय पर इल्जाम लगाती है कि वो ये सब झूठ बोल रही हैं। अर्श को अपने जाल में फंसाना चाहती हैं।

 

Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist : अरमान ने अभिरा को दिया तलाक.. अब कहानी में आने वाला हैंनया ट्विस्ट, अगले एपिसोड में आएगा मजा 

 

आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे जब सब लोग सई का बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे होंगे। तब मृणमयी रजत के घर के बाहर बुरी हालत में बैठी होती है। जब लकी बाहर आता है। वो मृणमय को देख चौंक जाता है,फिर घर के सारे लोग बाहर आ जाते हैं। सवि उससे पूछेंगी ये किसने किया वो रोते हुए अर्श की गंदी हरकत के बारे में बताएगी। सारा परिवार मृणमयी को संभालने कोशिश करता है।

 

सवि का अतीत आया सामने

सवि को उसका सपना और आजू बा से आईएएस बनने का वादा याद दिलाने के लिए रजत सई को आईएएस की वर्दी पहनाएगा और सई के एंट्री पर कहा जाएगा कि लेट आईएएस विराट चव्हाण और लेट डॉक्टर सई चव्हाण की बेटी लेट आईएएस सवि चव्हाण आ रही हैं।

 

साथ ही उसके साथ-साथ ठक्कर परिवार के बाकी सदस्य सवि के फैमिली के किरदार बन वो सीन रीक्रिएट करते हैं, जहां सवि अपने अजूबा की याद्दाश्त वापस लाने के लिए आईएएस ऑफिसर की ड्रेस में गई थी। रजत ईशान की भूमिका करते हुए जिस तरह से ईशान ने सवि के आजूबा की याद्दाश्त वापिस लाने के लिए गाना गाया था। उसी तरह से रजत भी गाना गाता है। यहां तक कि रजत वो क्वोट भी कहता है, जो सवि परेशान होने पर बोलती है। वहीं सवि सई को देख ये सब देख इमोशनल हो जाती हैं।

 

सई सवि से कहती है कि आपने अपने आजूबा से वादा किया था कि आप आईएएस ऑफिसर बनकर रहेंगी। तो आप ये वादा पूरा कीजिए और यही मेरा रिटर्न गिफ्ट होगा। सई अपनी परी मम्मा से आईएएस बनने का प्रामिस लेती है।

दूसरी तरफ अर्श के दिमाग में खिचड़ी पक रही होती है। वो सवि से बदला लेने का फैसला करता है और उसके लिए मृणमय का इस्तेमाल करता है। जिगर इन सब चीजों में अर्श को रोकता है, लेकिन वो उसकी एक भी बात नहीं मानता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

"Savi - Rajat" की जोड़ी "GHKKPM" में कैसे बनी?

"Savi" और "Rajat" की जोड़ी "Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein" (GHKKPM) शो में एक नई रोमांटिक जोड़ी के रूप में उभरी है। इन दोनों का रिश्ता शो में दिलचस्प मोड़ों के साथ सामने आता है और दर्शकों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है।

Savi और Rajat के पात्रों के बारे में क्या खास है?

Savi और Rajat के पात्रों में एक आकर्षक और अलग-अलग व्यक्तित्व है, जो उनके रिश्ते को दिलचस्प बनाते हैं। Savi का चरित्र उत्साही और स्वतंत्र है, जबकि Rajat का किरदार थोड़ी गंभीरता और संतुलन का प्रतीक है, जो दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।

क्या Savi और Rajat का रिश्ता शो के अन्य पात्रों के साथ संघर्ष करेगा?

जैसा कि GHKKPM में कई जटिल रिश्ते और संघर्ष होते हैं, ऐसा हो सकता है कि Savi और Rajat का रिश्ता शो के अन्य पात्रों के साथ कुछ चुनौतियों का सामना करे। इन संघर्षों के कारण शो में नई कहानी के मोड़ सामने आ सकते हैं।
 
Flowers