Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : ‘गुम है किसी के प्यार में’ आया ट्विस्ट.. इस एक्टर ने शो को कहा अलविदा, अब होगी इन नए लीड एक्टर्स की एंट्री

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : 'गुम है किसी के प्यार में' आया ट्विस्ट.. इस एक्टर ने शो को कहा अलविदा, अब होगी इन नए लीड एक्टर्स की एंट्री

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 12:33 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 11:32 am IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : स्टारप्लस का गुम है किसी के प्यार में सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। इसके दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सवि को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं, जिसके बाद सवि अपने ससुराल की जगह अपने माइके में जाकर रूकती है।

दरासल रजत और सवी के बीच बहुत सी गलतफहमी हो गई है, जिसकी वजह से रजत सवी को तलाक के पेपर्स देता है, तलाक की बात सुन सवी टूट जाती है। सवी गुस्से में तलाक के पेपर्स साइन कर देती हैं और फिर उसे पता चलता है कि रजत अपने मन में सवी के बारे में क्या सोच कर बैठा है। वहीं सवी का एक्सीडेंट हो जाता हैं। फिर जब सवी हॉस्पिटल से घर आती हैं तो माइके चली जाती हैं।

 

Read More : TMKOC Written Update 8 January 2025 : गोकुलधाम सोसाइटी में हुआ हंगामा.. बापूजी पर आ गई नई आफत, जेठालाल हुआ परेशान

 

वही सई सवी से कहती हैं घर चलो परी मम्मा लेकिन वो मना करती हैं। फिर सई रजत से पूछती है कि आप दोनों की फिर से कट्टी हो गई हैं क्या , रजत भावुक हो जाता है। सई से कहता हैं चाहे आपकी परी मम्मा यहां रहे या बड़ी आजी के यहां आप तो उनसे कभी भी मिल सकते हो।

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे

आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि सवी से रजत की मां कहती है। घर चल सवी तभी सवी कहेगी आप भूल गई मम्मी जी मेरा आपके बेटे से तलाक हो चुका हैं। अब मेरा रजत से कोई रिश्ता नहीं हैं। तब रजत की मां कहती हैं ऐसा मत कर सवी उस छोटी सी बच्ची पर क्या बीतेगी। तुम दोनों अलग रूम में रह लेना एक-दूसरे की तरफ भी मत देखना लेकिन तेरे आगे हाथ जोड़ती हूं उस बच्ची से एक बार फिर उसकी मां मत छीन। तुम दोनों ने शादी भी उसी के लिए की थी न फिर ये सब क्यों…

आगे देखेंगे सवी जाने को तैयार हो जाती हैं इससे सई और रजत काफी खुश हो जाते हैं और सवी के लिए सरप्राइज देने का प्लान बनाते हैं जिसमें सई वर्दी पहनकर आईपीएस के रूप में सवी बनकर सामने आती हैं,और सवी को उसका सपना याद दिलाएंगे और उस सपने को पूरा करने के लिए कहेंगे।

 

शीजान ने कहा अलविदा

शीजान इस शो में सवी के दोस्त भवी की भूमिका निभा रहे थे उन्होनें शो को अलविदा कह दिया हैं। सेट पर केक काटकर उनकी विदाई की गई साथ ही शो में लीप आने की खबर के बाद पूरी स्टार कास्ट बदलने की बात सामने आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat_heartbeat_

;

ये हो सकते है नये लीड एक्टर्स

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में कुछ सालों का लीप आएगा, जिसके बाद पूरी स्टार कास्ट बदल जायेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरियोग्राफर सनम जौहर शो के लीड हीरों होंगे, वहीं सनम जौहर के साथ अभिनेत्री वैभवी हांकरे भी इस शो में लीड रोल करते दिखाईं देंगी। यानी कि लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सनम जौहर और वैभवी हांकरे गुम है किसी के प्यार में सीरियल की नई लीड होंगी। बताते चलें कि अभी तक मेकर्स द्वारा इस खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनम और वैभवी को ही शो के लिए अप्रोच किया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

'गुम है किसी के प्यार में 2025' की कहानी में क्या नया होगा?

2025 में 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में कई नए मोड़ों का सामना करना होगा। सई और विराट के रिश्ते में और गहरे उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, साथ ही कुछ नए किरदार भी जुड़ेंगे, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाएंगे।

क्या 2025 में सवी और रजत का रिश्ता मजबूत होगा?

2025 में सवी और रजत के रिश्ते में भावनात्मक संघर्ष और समझौते देखने को मिलेंगे। दोनों के बीच प्यार और परवाह की झलक दिखाई जाएगी, लेकिन कुछ और मुश्किलें भी आ सकती हैं।

क्या 'गुम है किसीके प्यार में' के 2025 में कोई नया किरदार आएगा?

हाँ, 2025 में शो में कुछ नए और दिलचस्प किरदारों की एंट्री हो सकती है, जो सई, विराट और अन्य मुख्य पात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे।

क्या 'गुम है किसीके प्यार में' में 2025 में कोई बड़ा विवाद होगा?

2025 में 'गुम है किसीके प्यार में' में कुछ बड़े और जटिल विवाद देखने को मिल सकते हैं, जो शो के पात्रों के रिश्तों को चुनौती देंगे और दर्शकों को रोमांचित करेंगे।

'गुम है किसी के प्यार में' 2025 कहां देख सकते हैं?

आप 'गुम है किसीके प्यार में' के 2025 के एपिसोड्स को स्टार प्लस चैनल पर या डिज्नी+ हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
 
Flowers