GHKKPM Written Update 7 Jan 2025 : स्टारप्लस का गुम है किसी के प्यार में सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। इसके दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। इस शो के दर्शकों को अब झटका लगने वाला है। शो में अब जल्द ही लीप आने वाला है। कहा जा रहा है कि इस शो के कलाकार बदल जाएंगे। शो में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने इस बात को कंफर्म कर दिया है। वो और हितेश भारद्वाज शो को अलविदा कहने वाले हैं। वहीं रजत का किरदार निभाने वाले हितेश के एक बयान ने भी इस बात को हवा दे दी है। रिपोर्ट्स में हितेश के हवाले से लिखा गया है कि हमें ये बता दिया गया है कि शो में लीप आने वाला है, हालांकि हमें कोई तारीख नहीं दी गई है।
शीजान खान इस शो में इन दिनों सवी के दोस्त भवि के किरदार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शीजान ने भाविका के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “@ bhavikasharma53 सवी बनने के लिए भाविका को धन्यवाद। आप एक अद्भुत इंसान और उससे भी अधिक अद्भुत कलाकार हैं। आपके साथ सवी भवी के उन सभी दृश्यों की शूटिंग में मैंने सबसे अच्छा समय बिताया है। सफर छोटा था पर मजेदार था! जैसा कि भावी कहेगी “हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते-चलते” पीएस- हम बेहतर तस्वीरें क्लिक करेंगे! आपकी नकली पट्टियाँ बर्दाश्त नहीं कर सकता लेकिन यह हमारी एक साथ पहली तस्वीर है जिसे मुझे अपलोड करना पड़ा!!! और #GHKKPM के सभी दर्शकों को भावी को प्यार करने और स्वीकार करने के लिए धन्यवाद।सचमुच आपका #एसके ।
View this post on Instagram
क्या दूसरे सीरियल में काम करेंगे GHKKP के एक्टर?
आपको बता दें कि आयशा सिंह और नील भट्ट के बाहर होने के बाद 2023 में लीड रोल के लिए भाविका शर्मा को चुना गया था। शुरू में भाविका ने शक्ति अरोड़ा के साथ जोड़ी बनाई, जिन्होंने ईशान का रोल किया था। इस जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। हालांकि, जून 2024 में शो में लीप लिया और ईशान का रोल प्ले कर रहे शक्ति का ट्रैक खत्म हो गया। सूत्रो के अनुसार, भाविका से पूछे जाने पर कि क्या वह ‘गुम है किसी के प्यार में’ के तुरंत बाद फिर से स्क्रीन पर दिखाई देंगी, तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर मुझे अच्छे ऑफर्स मिलते हैं, तो क्यों नहीं। वही हितेश भारद्वाज से पूछा गया कि क्या उन्हें बताया गया है कि मेकर्स किस तरह उनके ट्रैक को खत्म करेंगे. इसपर एक्टर ने कहा, मुझे पता है कि स्टोरी एक अच्छे नोट पर खत्म होगी। ये कैसे अच्छे नोट पर खत्म होगी, ये मुझे नहीं पता, लेकिन रजत और सवी की स्टोरी को एक अंत मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दर्शक इसे देखकर पसंद करेंगे।
FAQ:
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : ‘गुम है किसी के…
49 mins ago