ghkkpm written update 6 jan 2025 : स्टारप्लस का गुम है किसी के प्यार में सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। इसके दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। इन दिनों सवी काफी बीमार चल रही हैं, जिसकी सलामती के लिए रजत पास के ही मंदिर में घुटनों के बल चढ़कर सवि की स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगें।
साथ ही रजत को सवी के एक्स पति ईशान के बारें में पता चलता है। जिसकी कहानी सुनकर रजत को हैरानी होती हैं, कि सवि को उसकी पहली शादी के दौरान गोली भी लगी थी। उसे लगता है कि उसने कभी सवी को जानने की कोशिश ही नहीं की।
गुम हैं किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत सवी के स्वास्थ के लिए प्रार्थना करने एक मंदिर जाता है, वहां देखता है कि कई भक्त घुटनों के बल पर सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उन्हें देख रजत भी सवी के लिए घुटनों के बल सीढ़ियों में चढ़ता है। ऐसा करते समय रजत के घुटने से खून निकलने लगता है फिर भी वह नहीं रूकता और मंदिर तक पहुंच जाता हैं और भगवान से सवि की सलामती के लिए प्रार्थना करता है। और वह उसके लिए रक्षा धागा भी लेकर आता हैं।
गुम हैं किसी के प्यार में दिखाया जाएगा रजत हॉस्पिटल में सवी की कलाई पर धागा बांधने के लिए रिक्वेस्ट करता है। नर्स उसके घुटनों में खून देखकर उसका इलाज करने के लिए कहती है,परंतु वो कहता है मैं ठीक हूं आप बस सवी के हाथों में ये रक्षा सूत्र बांध दीजिए, वह नर्स सवी की कलाई पर धागा बांधती है। अचानक सवी की हालत बेहद खराब हो जाती है। उसकी नब्ज में उतार – चढ़ाव होने लगता है और नर्स घबराकर डॉक्टर को बुलाती है। डॉक्टर उसे स्थिर करने के लिए डिफिब्रिलेटर लेकर आते हैं। लेकिन सवी की सांसे रुक जाती है, हालांकि अचानक एक चमत्कार होता है और सवी की नब्ज स्थिर हो जाती है। डॉक्टर पूरे परिवार को बताते है कि अब वह खतरे से बाहर है।
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत जब सवी की फाइल देखता है तब उसे पता चलता है कि सवी को एक बार गोली लगी थी। वह इस बारे में शांतनु से पूछता है। शांतनु उसे बताता है कि जिस दिन ईशान और सवी की शादी थी, उसी दिन उसे गोली मारी गई थी। रजत उससे पूरी स्टोरी पूछता है, तब शांतनु उससे सवी की पूरी स्टोरी बताता है। वह उस दिन से बताना शुरू करता है जब वह पहली बार उससे मिला था,
रामटेक की एक लड़की जो आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी। और कैसे ईशान से मिली और उनकी शादी हुई और उसी दिन दोनों को गोली मारी गई, जिसमें ईशान की मौत के साथ वो अपना आईपीएस बनने का सपना भी भूल गई। रजत को यह सब जानकर दुख होता है कि उसने अपनी वाइफ के पास्ट को जानने की कोशिश नहीं की।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत, सई से मदद मांगता है ताकि सवी का आईपीएस अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकें।