Publish Date - January 20, 2025 / 02:46 PM IST,
Updated On - January 20, 2025 / 03:04 PM IST
मुंबई: GHKKPM 20 January Episode स्टार प्लस का बहु चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक बार फिर जनरेशन लीप देखने को मिलेगा। जी हां शो में एक नया मोड़ आने वाला है तो दर्शकों के उम्मीद से परे है। दरअसल शो में एक बार फिर अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा की एंट्री होने वाली है। बता दें कि गुम है किसी के प्यार में शो का हिस्सा रह चुकीं हैं, उन्हें इस शो के शुरुआत में देखा गया था, लेकिन जब जनरेशन लीप आया तो ऐश्वर्या शर्मा का किरदार खत्म कर दिया गया था।
GHKKPM 20 January Episode दूसरी ओर आज शो में नया ड्रामा देखने को मिलेगा। आज रजत के बच्चे को सवी जन्म देने वाली है। जबकि आशका की वजह से सई की जान खतरे में पड़ जाएगी। सनम जौहर, वैभवी हंकारे, धीरज धूपर और अंकित नारंग जैसे जाने माने एक्टर्स गुम है किसी के प्यार में शो में नजर आएंगे।
वहीं जब फिर एक बार शो में जेनरेशन लीप आने वाला है तो खबर आई है कि ऐश्वर्या शर्मा की दोबारा इस शो में एंट्री होगी, हालांकि वे एक नए किरदार में नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय से जुड़ी यह खबर वायरल हो गई है, लेकिन क्या सच में ऐसा होगा, इसके बारे में कन्फर्म नहीं कहा जा सकता, क्योंकि ऐश्वर्या शर्मा या फिर मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
"गुम है किसी के प्यार में शो में ऐश्वर्या शर्मा की दोबारा एंट्री क्यों हो रही है?"
ऐश्वर्या शर्मा शो में एक नए किरदार के रूप में वापस आने वाली हैं। उनकी एंट्री से कहानी में नया मोड़ और जनरेशन लीप का प्रभाव दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
"GHKKPM में जनरेशन लीप का क्या मतलब है?"
जनरेशन लीप का मतलब है कि शो की कहानी कई सालों आगे बढ़ेगी। इसमें नए किरदारों की एंट्री होगी, और मुख्य पात्रों की जिंदगी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
"क्या 'गुम है किसी के प्यार में' में ऐश्वर्या शर्मा का किरदार वही होगा जो पहले था?"
नहीं, ऐश्वर्या शर्मा का किरदार पूरी तरह से नया होगा। वे एक नए रोल में नजर आएंगी, जो शो की मौजूदा कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा।
"GHKKPM में सवी और सई की कहानी में क्या नया देखने को मिलेगा?"
आज के एपिसोड में सवी रजत के बच्चे को जन्म देगी, जबकि आशका की वजह से सई की जान खतरे में पड़ जाएगी। आने वाले एपिसोड्स में इन घटनाओं का असर कहानी पर गहरा होगा।
"GHKKPM शो में नए कलाकार कौन हैं?"
सनम जौहर, वैभवी हंकारे, धीरज धूपर और अंकित नारंग जैसे नए कलाकार शो में दिखाई देंगे, जो जनरेशन लीप के बाद कहानी में अहम भूमिका निभाएंगे।