Friendship Day 2024: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। जो दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है। सभी के जीवन में दोस्त होते हैं। ये एक ऐसा अनोखा बंधन है जो बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हर स्टेज में साथ रहता है. इसमें अमीर-गरीब, उम्र, जाति, रूप या रंग नहीं देखा जाता है, बस जो हमारे दुख-सुख में साथ होता है, वो दोस्ती का प्यार रिश्ता होता हैं। वहीं इस खास मौके पर फिल्म ‘शोले’ ने पूरी दुनिया को बताया है कि सच्ची दोस्ती क्या होती है और कैसे एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा सकता है। वहीं सिर्फ ‘शोले’ ही नहीं बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिनके साथ आपको दोस्ती के सही मायने समझ आएंगे।
1. थ्री इडियट्स- साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक है। ये फिल्म तीन दोस्तों की कॉलेज लाइफ के सफर की कहानी है, जिसमें इमोशनल, कॉमेडी सब देखने को मिलेगी। ये दोस्त हर वक्त एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर अहम रोल में हैं।
2. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा- ये फिल्म तीन करीबी दोस्तों की रोमांचक सफर की कहानी है, जो जीवन को बदल देने वाली एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं और साथ ही तीनों उस वादे को हमेशा याद रखते हैं कि वे हर स्टेज पर साथ रहेंगे। ये फिल्म मेल फ्रेंड्स की गहराई को खूबसूरती से पेश करती है। फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल मेन रोल में हैं।
3. ये जवानी है दीवानी- ‘ये जवानी है दीवानी’ भी 4 दोस्तों की स्टोरी है जो एक ट्रिप पर साथ जाते हैं और वहां खूब मस्ती और हंगामा होता है। हालांकि, बाद में सभी अपने-अपने रास्ते पर चले जाते हैं और अदिति और नैना एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। दोनों एक-दूसरे को संभालते हैं। इन दोनों की दोस्ती आज भी याद की जाती है।
4. छिछोरे- फिल्म ‘छिछोरे’ आपको हंसाने के साथ साथ इमोशनल भी करती है। इस फिल्म में दोस्तों की अलग-अलग कैटेगरी को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
5. जाने तू या जानूे ना – ये फिल्म उन दोस्तों की कहानी है जो एक-दूसरे पर अपनी जान छिड़कते हैं। दोस्तों में कई बार दूरी आती है, लेकिन दोस्ती कभी पीछे नहीं छूटती। दुखी होने पर दोस्त दूसरे दोस्त को कैसे हंसाते हैं वो आप ‘कभी-कभी अदिति’ गाने को सुनकर सीख सकते हैं।
Latest Desi Hot Sexy Video : भाभी का हुस्न देख…
4 hours agoBigg Boss Season 18 Weekend Ka Vaar : सलमान खान…
7 hours agoIndian Bhabhi Sexy Video : चमचमाती ब्रा में भाभी ने…
21 hours ago