मुंबई: फोर्ब्स इंडिया 2024 की 30 साल के कम उम्र के 30 दिग्गजों के लिस्ट में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, राधिका मदान और अदिति सहगल ने जगह बनाई है।
फोर्ब्स इंडिया ने गुरुवार, 15 फरवरी को अपनी वार्षिक 30 अंडर 30 लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में सभी 30 वर्ष से कम उम्र के सेलेब्स शामिल हैं।
रश्मिका मंदाना ने तेलुगु, तमिल से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में अपने काम से अपना नाम बनाया है। रश्मिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत तेलुगु इंडस्ट्री से की थी। रश्मिका ने साल 2022 में “गुडबाय” फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। 27 वर्षीय रश्मिका की पिछले साल तीन बड़ी फिल्में ‘वरिसु’, ‘मिशन मजनू’ और ‘एनिमल’ रीलीज हुई थी. जिनमें से दो ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की. एनिमल फिल्म की रीलीज के बाद रश्मिका ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली। रश्मिका इस साल 2024 में ‘पुष्पा 2: द रूल’, ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘चावा’ फिल्मों में दिखाई देंगी।
🥁 Meet the movers and shakers of tomorrow. Today, we introduce the extraordinary individuals in Forbes India 30 Under 30 Class of 2024. Prepare to be amazed by their vision, determination, and relentless pursuit of excellencehttps://t.co/TDAjZmGBLI#ForbesIndia30U30
— Forbes India (@ForbesIndia) February 15, 2024
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे