Bholaa Motion Poster: ‘भोला’ में तब्बू के लुक ने मचाया तहलका, फर्स्ट मोशन पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Bholaa First Motion Poster Released: तब्बू और अजय देवगन की नई फिल्म भोला का पोस्ट रिलीज हो गया है, जिसमें रिलीज की डेट की झलक भी फैंस को देखने को मिल गई है। हालांकि रिलीज से परे एक्ट्रेस के पुलिस रोल की तारीफें होती दिख रही हैं।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 03:48 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 03:55 PM IST

Bholaa First Motion Poster Released: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की एक के बाद एक हिट फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के साथ फैंस का ध्यान भी खींचती रही हैं। इसी बीच तब्बू और अजय देवगन की नई फिल्म भोला का पोस्ट रिलीज हो गया है, जिसमें रिलीज की डेट की झलक भी फैंस को देखने को मिल गई है। हालांकि रिलीज से परे एक्ट्रेस के पुलिस रोल की तारीफें होती दिख रही हैं। दरअसल, पोस्टर में तब्बू का पुलिस ऑफिसर का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Read More: इस एक्ट्रेस ने समुद्र किनारे ब्लैक बिकिनी पहन लगाई आग, तस्वीरें देख फैंस हुए बेकाबू

फर्स्ट लुक और पोस्टर जारी

एक्टर अजय देवगन ने खास दोस्त तब्बू की अपकमिंग फिल्म भोला का फर्स्ट लुक और पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी की वर्दी में हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रही हैं. इसके साथ मोशन पिक्चर को टैग करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “एक खाकी. सौ शैतान। ” इस मोशन पिक्चर को देखने के बाद सेलेब्स और फैंस तरह-तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दो रहे हैं।

Read More: Urfi Javed Bold Video: उर्फी जावेद बनीं ‘हंसिनी..’, बदन पर सिर्फ दो पंख लगाकर शेयर किया वीडियो

रिलीज डेट आई सामने

फिल्म भोला के मोशन पोस्टर के अलावा तब्बू ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें रिलीज डेट सामने आ गई है. दरअसल, पोस्टर पर रिलीज की डेट 30 मार्च लिखी गई है, वहीं पोस्ट देखने के बाद फैंस का एक सवाल है कि वह दोबारा पुलिस के रोल में क्यों नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं। बता दें, भोला 2019 की तमिल हिट कैथी की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी मुख्य भूमिका में हैं, वहीं भोला का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें