राइटर, डायरेक्टर और एक्टर कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम 2 रिलीज हो गई है। साल 2013 में आई विश्वरूपम का सीक्वल है। लीड रोल में कमल हासन, पूजा कपूर, शेखर कपूर, राहुल बोस, एंड्रिया जैसे कलाकार हैं।
फिल्म की कहानी विश्वरूपम के एंड होने से शुरू होती है जहां विज़ान (कमल हासन) आतंकवादी उमर कुरैशी (राहुल बोस) को मारकर उसकी कैद से बच निकलता है, जो कि फ्लैशबैक में दिखाया जाता है। फिर विज़ान फिर रॉ के साथ मिलकर उमर कुरैशी के फैलाए आतंक को खत्म करने के लिए मिशन पर निकलता है और उन्हें मिशन पर भेजते हैं जगननाथ (शेखर कपूर) है।
जिसमें विजान के साथ उनकी पत्नी निरूपमा और सोनाली (पूजा कपूर और आंद्रिया जेरेमिया ) साथ देती हैं। बस फिल्म यहीं घूमना शुरू कर देती है एक के बाद एक कड़िया मिलेंगी बिछड़ेंगी। कभी विदेश में, कभी देश में। फिल्म पूरी तरह से कनफ्यूजन पैदा करती है, जो आपका सिर भी घूमा देगी। अब विजान का मिशन क्या है ये तो आपको फिल्म देखने के बाद भी पता नहीं चलेगा।
यह भी पढ़ें : बस पर दागी मिसाइल, 29 बच्चों की मौत
फिल्म की कहानी के बारे में दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और एक्टर कमल हसन है। पूरी फिल्म उन्हीं पर फोकस है, बाकी कलाकार बस फिलर की तरह उनका साथ दे रहे थे।
फिल्म की कहानी कब फ्लैशबैक में चली जाती है। कब वर्तमान में आ जाती है। ये आपको पूरी तरह से कनफ्यूज कर देगी। हंसी तो तब आती है जब विजान के साथ उनकी पत्नी निरूपमा जो कि न्यूक्लियर बम डिफ्यूजर एक्सपार्ट होती हैं और मिशन के दौरान उन्हें समुद्र के अंदर छुपे बम को डिफ्यूज़ करने भेजा जाता है लेकिन ये काम भी कमल हसन पूरा करते हैं आतंकवादी और देशभक्ति एक साथ चलती है। मतलब हर काम कमल हासन खुद ही कर रहे थे।
वहीं बात की जाए एक्टिंग की तो, कमल हासन को स्टंट सीन करते देखना ऐसा लग रहा था कि सलमान खान को अपनी फिल्म के लिए एक और आइडिया मिल गया होगा। राहुल बोस, उमर कुरैशी के रोल में हैं। वो कमल हासन के आगे फीके नजर आ रहे थे या यू कहें कि उन्हें कमल हासन ने स्पेस दिया ही नहीं, क्योंकि वो कहीं भी किसी से कम नहीं दिखना चाहते थे। हां जिहाद के नाम पर आतंक का खौफनाक चेहरा दिखाया गया जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और एक फौजी का देश के लिए जज्बा भीवहीं शेखर कपूर और जयदीप अहलावत फिल्म में रॉ चीफ की भूमिका में हैं लेकिन वो भी बंद कमरे में बैठकर सिर्फ विजान की बाते सुनते हैं म्यूजिक काफी लाउड है ऐसे में अगर कहानी से बोर होकर छपकी लेने की कोशिश करेंगे तो ऐसा नहीं कर पाएंगे। खासतौर पर आप बच्चों को इस फिल्म से दूर रखिए क्योंकि फिल्म में खूब खून खराबा है।
यह भी पढ़ें : राहुल ने चेताया- कांग्रेस में अब नहीं चलेंगे पैराशूट लैंडिंग वाले नेता, जमीनी कार्यकर्ताओं पर भरोसा
लाउड म्यूजिक है जिसे देखकर वो परेशान हो जाएंगे। हां अगर आप कमल हासन के फैन हैं और उनकी फिल्म देखे बिना नहीं रह सकते तो ही अपनी रिस्क पर फिल्म देखने जाएं और विजान का मिशन समझ आए तो जरूर बताएं।
वेब डेस्क, IBC24